डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कोई भी काम कभी टाइम पर हो सकता है. तभी तो अभी तक रेजिडेंशियल विंग का रिजल्ट नहीं आया है.


जबकि इसके एडमिशन फार्म की लास्ट डेट एक महीने पहले तय कर दी गई थी। छात्र संगठनों के काफी हंगामें के बाद एडमिशन फार्म की लास्ट डेट दोबारा से यूनिवर्सिटी ने बढ़ा दी। हैरानी इस बात की है कि इतना होने के बाद भी यूनिवर्सिटी ने अभी तक रेजिडेंशियल विंग के रिजल्ट आउट नहीं किए हैं। इस कारण नए सेशन के एडमिशन फार्म तो जमा करा लिए गए हैं, लेकिन अभी तक एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। जब लिस्ट डेट पिछले महीने खत्म हो चुकी है। इस बारे में रजिस्ट्रार बीके पांडे ने बताया कि पहले खंदारी कैंपस और रेजिडेंशिल विंग के रिजल्ट कुछ दिनों में आउट किए जाएंगे उसके बाद ही नए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके आदेश भी कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive