- नगरायुक्त ने गठित की चार सदस्यीय कमेटी

आगरा : सड़कों की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम में हर दिन शिकायतें पहुंच रही हैं। कहीं सड़क बनने के दो माह बाद उखड़ रही है तो कहीं मरम्मत ठीक से नहीं की गई है। इनकी जांच के लिए नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। सड़कों की गुणवत्ता की जांच होने के बाद ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा।

नगर निगम के सौ वार्ड में पांच हजार मोहल्ले में और 1723 किमी लंबी सड़कें व गलियां हैं। नगर निगम प्रशासन हर साल 60 करोड़ रुपये से सड़कों की मरम्मत या फिर निर्माण करता है। इनकी गुणवत्ता को लेकर नगर निगम कार्यालय में हर दिन तीन से पांच शिकायतें पहुंचती हैं। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। अपर नगरायुक्त विनोद कुमार की निगरानी में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी पवन कुमार, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता व मुख्य नगर लेखा परीक्षक राम प्रसाद शामिल हैं। पहले चरण में कमेटी ने 56 फाइलों को चिन्हित किया है।

Posted By: Inextlive