आगरा : नगर निगम में सीसी रोड के निर्माण में खेल हुआ है। तीन माह में रोड उखड़ने लगी है। रोड निर्माण के बाद उसकी गुणवत्ता की जांच नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने जांच के आदेश दिए हैं।

कंस गेट से लेकर राजा की मंडी बाजार तक 60 लाख रुपये की लागत से जुलाई में 800 मीटर रोड बनी थी। इसमें घटिया ऊपर वाली गली और हैंडीक्राफ्ट वाली गली भी शामिल रहीं। यह सड़क तीन माह में ही उखड़ने लगी है। मंगलवार को वार्ड 45 के पार्षद राजेश प्रजापति, शोभाराम राठौर ने इसे लेकर नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षद ने कहा कि रोड निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया है। नगरायुक्त ने बताया कि मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता से रिपोर्ट मांगी गई है।

Posted By: Inextlive