- परिवहन निगम ने होली के मद्देनजर तेज की तैयारी

- हर रूट पर अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

आगरा: होली पर घर वापस जाने वालों को बसों की कमी के कारण मुश्किल न हो इसके समाधान में परिवहन निगम जुट गया है। आगरा में दूसरे जनपद, राज्यों के छात्र, प्रोफेशनल की संख्या अधिक है, इसलिए कुछ रूटों पर बसों का अधिक निर्धारण किया गया है। वहीं दूसरे रूटों पर भी पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है। होली और भाई दूज के अवसर पर सर्वाधिक यात्री संख्या होती है, साथ ही दो से तीन दिन पहले और बाद भी भीड़ का दबाव रहता है। इसलिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के साथ ही बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए जाएंगे।

हर रूट पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

25 मार्च से चार अप्रैल के बीच किसी भी रूट पर यात्रियों को बसों की मुश्किल न हो इसके लिए परिवहन निगम ने 500 बसों के बेड़े को तैयार कर लिया है। सर्वाधिक बसें दिल्ली, नोएडा रूट के लिए तैयार रहेंगी। वहीं मथुरा, लखनऊ, कानपुर रूट के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मैनपुरी के लिए भी बसों की पर्याप्त संख्या रहेगी। इस दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आरएम मनोज पुंडीर ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों को मुश्किल न इसके लिए बसों की उपलब्धता रहे इसकी तैयारियां कर ली गई हैं।

Posted By: Inextlive