बल्देवगंज बाजार में सर्राफ से छह सोने की चेन लूट कर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है पुलिस की घेराबंदी को देखकर बदमाश ने भी उन पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक को पकड़ लिया.


आगरा(ब्यूरो)। पूछताछ के बाद दो अन्य के साथ चोरी का माल खरीदने वाले एक सर्राफ को भी अरेस्ट किया है। इसमेें से दो लुटेरे दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हैं। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि रात तीन बजे एक सूचना पर बिचपुरी चौकी पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक कार आती नजर आई। इसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन, कार में बैठे बदमाश ने गाड़ी को दौड़ा दिया। इस पर घेराबंदी की, लेकिन उसने फायरिंग कर दी, इसमें पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए गोली चलाई। बदमाश कार छोड़कर भागने लगा। इस दौरान वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में आरोपी सोहेल पुत्र असलम निवासी यमुना विहार, थाना भजनपुरा, दिल्ली को दो पिस्टल, तीन मैगजीन, चार खोखा और आठ कारतूस एवं एक सफेद रंग की कार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी है।

बल्देबगंज में गन प्वाइंट की लूट
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो महीने में तीन राज्यों दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में एक बुलेट चोरी के अलावा पिस्टल के बल पर पांच लूट की घटना कर चुका है। 21 जनवरी को लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में तीन बजे एक काली अपाचे से इसने अपने दो साथियों सहित लोहामंडी बाजार में ज्वैलर्स की दुकान के अंदर घुसकर गन प्वाइंट पर छह चेन लूट ली थी। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उन बदमाशों को घेरकर पकडऩा चाहा तो बदमाशों ने पिस्टल से घेर रहे व्यक्तियों पर निशाना लेकर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें चार व्यक्ति घायल हो गए थे। तीनों बदमाश बाइक पर तेज गति भाग निकले। इससे पहले सदर में लूट की वारदात को अंजाम देना था, लेकिन वहां बात नहीं बनी।

बीस दिन पहले की थी लूट
बीस दिन पहले थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट के दौरान उसको गोलियां मारकर उसकी स्कूटी ले गए थे। उसे छोड़कर भाग गए थे। फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र से पता करने पर ज्ञात हुआ है कि 4 जनवरी को आगरा में हुई घटना वाले ही पहनावे के उसी प्रकार की काली अपाचे सवार तीन बदमाश, जिन्होंने हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे ने पूर्ण रैकी कर किराना व्यापारी के दुकान बंद करके घर जाते समय गोली मारते है। उसकी स्कूटी और उसकी जेब से नकदी लूटकर भाग जाते हैं।

सोहेल के दो साथी दिल्ली से अरेस्ट
लोहामंडी लूट कांड में एक बदमाश को बिचपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दो और बदमाशों को दिल्ली में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनसे आगरा और फरीदाबाद में हुई घटना में प्रयुक्त काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, इसको तीनों बदमाशों ने 19 दिसंबर को चोरी की सफेद बुलेट मोटरसाइकिल से पुस्ता रोड दिल्ली के पास फ्लाईओवर से पिस्टल के बल पर लूटा था, उसको बरामद कर लिया है।

कबाड़ी सोहेल का है गैंग
दिल्ली में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलाम अली निवासी विजय पार्क, थाना भजनपुरा, दिल्ली और समीर सैफी निवासी 43 गली नंबर एक, गंगा विहार, नियर गोकुलपुरी पोस्ट ऑफिस, थाना गोकुलपुरी के रूप में हुई है। गुलाम, समीर और सोहेल खान का एक गैंग है। सोहेल कबाड़े का काम करता है। फिलहाल करीब डेढ़ से दो माह में 6 पिस्टल के बल पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 6 घटनाओं को अंजाम दिया है।

दो महीने में 6 लूट की वारदात
दो महीने में इन लोगों ने एक बुलेट, एक जुपिटर, 2 अपाचे लूटी हंै। फरीदाबाद में 2 गोली मारकर एक व्यापारी से लूट, आगरा में सुनार से लूट की, इसमें चार लोगों के गोली लगी है। दो महीने में 6 घटनाएं की। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली से लूटे वाहन और आगरा से लूटी चेन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।


लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें से एक मुठभेड़ में घायल है, तीन लुटेरों समेत एक सर्राफ को भी गिरफ्तार किया है जो लूट का माल खरीदता था।
विकास कुमार, डीसीपी जोन

Posted By: Inextlive