-बाजार में लोग ढूंढ रहे हैं हीटर

-सिटी के मुख्य इलेक्ट्रिकल मार्केट में नहीं मिल रहे रूम हीटर

-जिन दुकानों पर अवेलेबल हैं उनपर दोगुने दाम में मिल रहे रूम हीटर

-बताया जा रहा है कि उम्मीद से ज्यादा सर्दी पड़ने से हुई ये स्थिति

आगरा। कहानी थोड़ी रोचक है, सिटी में हीटर की शॉर्टेज हो गई है। सिटी के मेन इलैक्ट्रोनिक्स मार्केट में हीटर अवेलेबल नहीं है। सर्दी इतनी ज्यादा है कि लोग रूम हीटर की क्राइसिस से लोग परेशान हैं। लोग रूम हीटर की तलाश में दुकान-दुकान घूम रहे हैं। जिन दुकानों पर रूम हीटर अवेलेबल भी हैं तो उनके भाव आसमान पर हैं। जो रूम हीटर 15 दिन पहले एक हजार रुपये का मिल रहा था, आज वह बमुश्किल दो हजार का मिल रहा है। बेलनगंज के इलैक्ट्रोनिक्स मार्केट के व्यापारी इसके पीछे कारण अनएक्सपेक्टेड सर्दी को बता रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सर्दी इतनी पड़ेगी, ये अंदेशा किसी को नहीं था। उसी के अकॉर्डिग सभी व्यापारियों ने रूम हीटर्स का स्टॉक लिया था। सर्दी इतनी ज्यादा पड़ी कि रूम हीटर्स का स्टॉक हाथों-हाथ खत्म हो गया। अब आलम ये है कि कंपनी की ओर से भी रूम हीटर नहीं आ रहे हैं। अब तो जिन दुकानों पर रूम हीटर्स हैं वो दोगुने दामों पर रूम हीटर्स सेल कर रहे हैं।

इलैक्ट्रिशियंस की दुकान पर लगी भीड़

मार्केट में रूम हीटर्स अवेलेबल न होने के कारण इलैक्ट्रिशियंस की दुकान पर भीड़ होने लगी है। नए रूम हीटर्स न मिलने की स्थिति में लोग घर में पड़े पुराने हीटर्स को रिपेयर करा रहे हैं।

Posted By: Inextlive