शाहगंज से सदर तहसील जाने वाला मार्ग अब छह दिसंबर तक बंद रहेगा. यहां रेल अंडरब्रिज आरयूबी के स्टील गर्डरों को पीएसी स्लैब में बदलने का काम चल रहा है. इस कारण यह मार्ग बीते दो दिसंबर की रात से बंद है. शाहगंज से तहसील सदर की ओर जाने वाले लोगों को बदले हुए मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है.

आगरा (ब्यूरो)I नगला छऊआ आरयूबी के बाद रेलवे के इंजीनियङ्क्षरग विभाग ने आगरा कैंट-दिल्ली रेलमार्ग के शाहगंज-सदर तहसील मार्ग के आरयूबी के स्टील गर्डरों को बदलने के लिए मार्ग बंद करने को ब्लॉक मांगा था। पहले यह मार्ग एक दिसंबर से बंद होना था, लेकिन किसी कारण इस दिन कार्य शुरू नहीं हो सका। इसलिए इसे दो दिसंबर रात 12 बजे से बंद किया गया।

दिनभर जाम में फंसे रहे वाहन
शाहगंज-तहसील रोड बंद होने से शुक्रवार को भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ओर उन्हें कई किलीमटर का चक्कर लगाकर आना पड़ा तो जाम से भी जूझना पड़ा। दोपहर से देरशाम तक वाहन जाम में फंसे रहे। इसके चलते शाहगंज बाजार में भी दिनभर जाम की स्थिति रही।

यहां से गुजर रहे वाहन
- भोगीपुरा चौराहा से रूई की मंडी चौराहा होकर सदर तहसील चौराहा से पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सभी वाहनों को भागीपुरा चौराहा से सीओडी चौराहा की ओर डायवर्ट करके साकेत चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर गुजारा जा रहा है।
- सदर तहसील चौराहा से रूई की मंडी चौराहा, शाहगंज की ओर जाने वाले वाहन सदर तहसील चौराहा से पचकुइयां होकर कोठी मीना बाजार रोड होकर शाहगंज की ओर से जा रहे हैं।
- रूई की मंडी चौराहा से सदर तहसील की ओर जाने वाले वाहनों को रूई की मंडी से भोगीपुरा चौराहा होकर सीओडी चौराहा, कोठी मीना बाजार बाजार होकर निकाला जा रहा है।

Posted By: Inextlive