आगरा। रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के महानिरीक्षक र¨वद्र वर्मा ने शुक्रवार को आरपीएफ कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने कहा कि आए दिन आतंकी धमकियां मिलती रहती हैं। इसके मद्देनजर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके लिए यहां रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) की एक कंपनी तैनात की गई है। इसकी एक प्लाटून मथुरा स्टेशन पर लगा दी गई है।

सात बाइक को दिखाई हरी झंडी

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान आरपीएफ के महानिरीक्षक ने कहा कि आरपीएफ के पास आधुनिक हथियार हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टाफ और यात्रियों को समय-समय पर संदेशों के साथ जागरूक किया जाता है कि स्टेशन परिसर में यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो इसकी जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम दी जाए.उन्होंने बताया कि आगरा में आरपीएफ की महिला सिपाहियों के लिए अलग बैरक बनाई जा रही है। महिला सिपाहियों के लिए पोस्टों पर चें¨जग रूम की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के जोन में यात्री और रेल संपत्तियों की सुरक्षा में आगरा मंडल का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। आरपीएफ में भी अब अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले महानिरीक्षक ने आरपीएफ कार्यालय का निरीक्षण किया। कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना किट का वितरण भी किया। इसके बाद उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए सात मोटरसाइकिलों के दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive