- 15 कालेजों ने एक महीने पहले दिया था प्रार्थना पत्र

- अन्य कालेजों को दिया गया एक हफ्ते का समय

आगरा: डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से जुड़े कालेजों में इस साल 33 फीसद सीट वृद्धि होगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने कालेजों को सूचित कर दिया है। पंद्रह कालेजों ने एक महीने पहले इसके लिए आवेदन किया था।

कालेजों में हर साल नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सीट वृद्धि की जाती थी। इस साल विश्वविद्यालय से अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए थे। इसके लिए 15 कालेजों ने एक महीना पहले ही सीट वृद्धि के लिए एक महीने प्रार्थना पत्र दिया था। विश्वविद्यालय का कहना था कि शासन से अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। गुरुवार को विश्वविद्यालय को शासन से सीट वृद्धि की मंजूरी मिल गई। जिन कालेजों ने प्रार्थना पत्र दिए हुए थे, उन्हें सीट वृद्धि के लिए कुलपति प्रो। अशोक मित्तल के निर्देश पर सूचना दे दी गई है। अन्य कालेजों को भी पत्र भेज दिया गया है कि वह अगर सीट वृद्धि चाहते हैं तो एक हफ्ते में प्रार्थना पत्र दे दें। आगरा कालेज के प्राचार्य डा। शीलवंत कुमार ने बताया कि उनके कालेज में स्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं। सीट वृद्धि का निर्देश मिलने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी। सेंट जोंस कालेज के प्राचार्य डा। एसपी सिंह ने बताया कि कला संकाय में सीटें फुल हो चुकी हैं। छात्रों का दबाव काफी है। अब सीट वृद्धि से छात्रों को प्रवेश देने में आसानी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive