परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया फैसला दीक्षा समारोह में पीएचडी व डीलिट की दी जाएंगी उपाधियां

आगरा( ब्यूरो) डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में एक अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2021 तक की पीएचडी व डीलिट की उपाधियों को वितरित करने का फैसला गुरुवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2021 की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

पांच क्वेश्चन के देने होंगे आंसर
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी कुलपति प्रो। आलोक राय ने की। सबसे पहले अक्टूबर में हुई समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके बाद शैक्षिक सत्र 2019-20 के पदक विजेता कैंडिडेट्स की सूची को अनुमोदन प्रदान किया गया। कोविड के कारण राज्य सरकार के निर्देशों पर सेमेस्टर परीक्षाएं दो घंटे की हुई थीं, लेकिन अब तीन घंटे की होंगी, जिनमें कुल 10 विस्तृत प्रश्नों में से पांच के उत्तर देने होंगे।

दो दिन में देनी होगी रिपोर्ट
यूएफएम कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि परीक्षा समिति के सदस्यों में से ही एक तीन सदस्यीय समिति और बनाई जाएगी, जो यूएफएम कमेटी के सदस्यों के साथ बैठकर उसके निर्णयों का पुनरावलोकन करेगी और दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति में प्रो। अजय तनेजा, प्रो। बृजेश रावत और डॉ। भूपेंद्र चिकारा को शामिल किया गया। बैठक में अधिकारियों के अलावा प्रो। मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रो। दीपमाला श्रीवास्तव, प्रो। बृजेश रावत, औटा अध्यक्ष डॉ। ओमवीर ङ्क्षसह, महामंत्री डॉ। भूपेंद्र चिकारा और डॉ। प्रीति चौधरी उपस्थित रहीं।
----------


दीक्षा समारोह की तैयारियों की हुई समीक्षा


108 मेडल प्रदान किए जाएंगे दीक्षा समारोह में

- दीक्षा समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे डॉ। दिनेश शर्मा

आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के 21 दिसंबर को होने वाले 86वें दीक्षा समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को बृहस्पति भवन में हुई। समारोह के विशिष्ट अतिथि उप-मुख्यमंत्री डा। दिनेश शर्मा होंगे। बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल किसी को भी मानद उपाधि प्रदान नहीं की जाएगी।

19 दिसंबर को होगा रिहर्सल
जेपी सभागार में होने वाले समारोह में 45 छात्रों को पीएचडी, आठ को डीलिटसहित कुल 108 पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह का पूर्वाभ्यास 19 दिसंबर को किया जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित और जीर्णोद्धार किए गए पांच भवनों का लोकार्पण राज्यपाल से कराया जताएगा। विश्वविद्यालय द्वारा पोषित 20 बालक-बालिकाओं को उपहार स्वरूप एक-एक स्कूल बैग, छह प्रेरक पाठ्यपुस्तकें, छह कॉपियां, पेन, पेंसिल आदि भी राज्यपाल से दिलाई जाएंगी।


कॉलेजों में होगा लाइव टेलीकास्ट
पदकधारकों के परिजन विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के उद्यान में बैठेंगे। यहां से वे सजीव प्रसारण के माध्यम से अपने बच्चों को पदक प्राप्त करते हुए देखेंगे। कॉलेजों में समारोह का सजीव प्रसारण होगा, इसके लिए कॉलेजों को कुलसचिव की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। समारोह के बाद कॉलेज प्रमाण स्वरूप उस प्रसारण की सॉफ्ट कॉपी विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी कुलपति प्रो। आलोक राय ने की। उनके साथ कुलसचिव संजीव कुमार, वित्त अधिकारी एके ङ्क्षसह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, प्रो। सुगम आनंद, प्रो। उमेश चंद शर्मा, प्रो। मनोज श्रीवास्तव, प्रो। प्रदीप श्रीधर, प्रो। अनिल वर्मा, प्रो। अजय तनेजा, प्रो.लवकुश मिश्रा, प्रो। वीके सारस्वत आदि उपस्थित रहे।
------------

Posted By: Inextlive