आगरा: डॉ। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों की मुय परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भेज दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार एक दिन में चार पालियों में परीक्षाएं होंगी। प्रस्तावित शेड्यूल 16 दिन का है। प्राचार्यों तो निर्देश दिए गए हैं कि शेड्यूल में अगर कोई संशोधन कराना हो तो तीन दिन में जानकारी उपलध करा दें.शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय व तृतीय और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करा रहा है। परीक्षाएं ओएमआर प्रणाली पर आधारित होंगी। विश्वविद्यालय से जारी प्रस्तावित शेड्यूल में परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटा की रखी गई है। पहली पाली सुबह 7:30 से सुबह नौ बजे तक, दूसरी पाली सुबह 10 बजे से सुबह 11:30 बजे तक, तीसरी पाली दोपहर 12:30 से दोपहर दो बजे तक और चौथी पाली तीसरे पहर तीन बजे से तीसरे पहर 4:30 बजे होगी। हर पाली के बीच में सैनिटाइजेशन होगा। मास्क अनिवार्य होगा, शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। छात्राओं के लिए स्वकेंद्र की व्यवस्था होगी। परीक्षा संबंधी निर्देश उपमुयमंत्री डा। दिनेश शर्मा ने विगत दिवस कुलपति प्रो। अशोक मित्तल को दिए थे। नकल विहीन परीक्षा कराने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर उन्होंने जोर दिया था।

तीसरे दिन भी शुरू नहीं हो सके वेब पंजीकरण

डॉ। भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र शनिवार को भी वेब पंजीकरण के लिए परेशान रहे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ¨लक जरूर दिखा, लेकिन खुला नहीं.विश्वविद्यालय ने एक जुलाई से वेब पंजीकरण की घोषणा की थी। तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन वेब पंजीकरण शुरू नहीं हो सका है। पहले विश्वविद्यालय ने तकनीकी खामी बताई, फिर नई शिक्षा नीति को लेकर संशय को दोषी माना। शनिवार को छात्रों को वेब पंजीकरण के लिए ¨लक दिखा, लेकिन कई बार कोशिश के बाद भी खुला नहीं, जबकि विवि ने वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश अपडेट कर दिए हैं।

Posted By: Inextlive