आगरा। गुरुवार को कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरु हो गया। 80 सरकारी और 30 प्राइवेट सेंटर्स पर कुल 4527 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। इसमें 840 स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज और 3687 सीनियर सिटिजंस ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन में सीनियर सिटीजन आगे रहे।

35 परसेंट ने ही लगवाई सेकंड डोज

जनपद में गुरुवार को 2397 स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लक्ष्य था। लेकिन गुरुवार को केवल 35 परसेंट ने ही वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि गुरुवार को 2397 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की सेकंड डोज लगवाने का लक्ष्य था, लेकिन इसमें से 840 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाई। इसमें अपर निदेशक-स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) व एडी ऑफिस के 30 कर्मचारियों ने अपने वैक्सीन की सेकंड डोज लगवाकर वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा किया।

40 परसेंट करा सकेंगे वॉक इन रजिस्ट्रेशन

एडी हेल्थ डॉ। एके सिंह ने बताया कि अब तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसमें जनपद के 110 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए जनपद में 4.83 लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आर। सी। पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जनपद में 840 स्वास्थ्य कíमयों को कोविड टीके की दूसरी डोज और 3687 के फ‌र्स्ट डोज लगाई गई। इसके साथ ही छूटे हुए लोगों और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का भी टीकाकरण किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि चार मार्च से जनपद के 110 केंद्रों पर बुजुर्गो और बीमारों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अस्तपाल में सोमवार से शनिवार और अन्य सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उन्होंने भी अपने कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाई है।

वर्जन

मैंने अपने और अपने स्टाफ के साथ आज कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। अब हमारा वैक्सीन का कोर्स पूरा हो गया है।

-डॉ। एके सिंह, एडी हेल्थ

आज मैंने अपने कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाई। पहले टीके और दूसरे टीके को लगवाने में कोई परेशानी नहीं हुई।

-डॉ। प्रदीप शर्मा, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य

मुझे पता चला कि आमजन का टीकाकरण शुरू हो गया है तो मैने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और अब वैक्सीन लगवाने आया हूं।

-अविनाश कुमार सिंह, सीनियर सिटीजन

मैंने वैक्सीन लगवा ली है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं हुई है। टीकाकरण कराने के बाद कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगी।

-मधु, सीनियर सिटिजन

-----------------------

सेकंड डोज में हुआ वैक्सीनेशन

15 फरवरी - 364 364 100 परसेंट

19 फरवरी - 1907 1631 85.52 परसेंट

25 फरवरी- 4604 3458 75.10 परसेंट

26 फरवरी- 2367 2259 95.43 परसेंट

4 मार्च- 2397 840 35

-----------------------

अब तक हुए 10 वैक्सीन दिवस

टारगेट वैक्सीनेशन हुआ

16 जनवरी- 600, 361

22 जनवरी- 3692 , 1907

28 जनवरी - 7884, 4650

29 जनवरी - 4123, 2367

4 फरवरी - 4119, 2397

5 फरवरी - 3574, 1933

11 फरवरी - 6082 , 2392

12 फरवरी - 6003 , 2067

15 फरवरी - 7928 , 1785

18 फरवरी - 6760 2379

19 फरवरी - 3602 611

22 फरवरी- 6743 3257

25 फरवरी- 5388 1406

तीसरे फेज में हुआ वैक्सीनेशन

1 मार्च- 385

4 मार्च- 3687

Posted By: Inextlive