सिकंदरा स्थित इंस्टीट्यूट पर गुरुवार की दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित अन्य सेंटर्स पर सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम नहीं किया जा सका कंडक्ट शुक्रवार को जिले के 11 सेंटर्स पर दोनों शिफ्ट का एग्जाम भी कैंसिल.

आगरा (ब्यूरो). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑनलाइन केंद्रीय शिक्षण पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पहले ही दिन सुस्त सर्वर के भेंट चढ़ गई। पहली पाली में जहां सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित इंस्टीट््यूट पर परीक्षा के बीच में ही सर्वर ठप हो गया। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शुरू भी नहीं हो पाई। इस कारण परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। बोर्ड ने प्रभावित पाली के साथ शुक्रवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है।

कैंडिडेट्स ने किया हंगामा
सीटीईटी पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होना था। परीक्षार्थियों ने बताया कि सिकंदरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित इंस्टीट््यूट पर पहली पाली की परीक्षा के दौरान ही सर्वर ठप हो गया। वह अपने आंसर ऑनलाइन दर्ज नहीं करा पाए। इसका उन्होंने विरोध दर्ज कराया, तो केंद्र संचालकों ने परीक्षा कोआर्डिनेटर से बात की। दूसरी पाली में जिले में बनाए गए सभी 11 केंद्रों पर परीक्षा शुरू ही नहीं हो पाई, परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया गया, न कोई स्पष्ट कारण बताया गया, जिस कारण उन्होंने हंगामा किया।


दोनों पाली में करीब सात हजार परीक्षार्थी शामिल होने थे। पहली पाली में आरकेजीएम इंस्टीट््यूट पर परीक्षा के दौरान सर्वर ठप हो गया। इस कारण सीबीएसई ने यहां पहली पाली, जबकि सभी केंद्रों पर दूसरी पाली के साथ शुक्रवार को होने वाली दोनों पाली की परीक्षा स्थगित कर दी है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम दोबारा जारी किया जाएगा। सीटीईटी 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगा।
रामानंद चौहान, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसई


जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

- 011-22240112, 22240108, 22240107 और 22247154 पर कार्य दिवस में सुबह नौ से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive