आगरा. जी-20 डेलिगेट्स के आगरा आने के बहाने ताजनगरी का एक हिस्सा खूबसूरती में नहा गया. आगराइट्स ने इसे खूब पसंद किया. इसके साथ ही आगरा आने वाले टूरिस्ट्स भी सुंदर शहर को देखकर खुश नजर आए. शहर में उत्सव जैसा माहौल हो गया हैैं. लोग अपने परिवार से साथ मॉल रोड और सेल्फी प्वॉइंट घूमने जा रहे हैैं. लेकिन शहर के कुछ शरारती लोगों को शहर की सुंदरता रास नहीं आ रही है. वह शर्मनाक हरकत करके शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे हैैं. कोई सुंदर पेंटिंग पर थूक रहा है तो कोई सेल्फी प्वॉइंट से छतरी ही उतारकर घर ले जा रहा है.

सात लोगों को थूकते पकड़ा
जी20 के लिए सुंदरीकरण किए गए मार्ग पर नगर निगम की टीम गश्त कर रही है। बुधवार को पेंटिंग पर थूकते हुए दो लोगों को पकड़ लिया, उनसे थूक साफ कराया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एके सिंह ने बताया कि वीआईपी रोड पर अवंतीबाई चौराहे से आगे दो युवकों को टीम ने दीवार पर बनाई पेटिंग पर थूकते हुए पकड़ लिया। ताजगंज से खेरिया एयरपोर्ट तक सात लोगों को थूकते हुए पकड़ा। इन सभी से थूक साफ कराया गया। अब थूकने और गंदगी फैलाने वालों से सफाई कराने के साथ 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

वीडियो बनाकर करेंगे प्रसारित
प्रवर्तन दल की टीम द्वारा थूकने और गंदगी फैलाने वालों का वीडियो बनाया जाएगा, जिसमें वे अपनी गलती स्वीकार करें और आगे से ऐसा नहीं करेंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।

उठ गए सड़क किनारे रखे गमले
जी-20 मेहमानों की मेजबानी में मॉल रोड को रंग-बिरंगी लाइट और महकते हुए फूलों के गमलों से सजाया गया था। यहां से गुजरने में खुशबू आ रही थी। लेकिन अब यह गमले गायब हो गए हैैं। कुछ गमलों को लोग उठाकर ले गए तो कुछ को विभाग द्वारा वापस नर्सरी में पहुंचा दिया गया। इसके साथ ही जो कुछ डिवाइडरों पर लगे पौधे रह गए हैैं। वह भी सूख रहे हैैं। उनकी ओर भी किसी का ध्यान नहीं है।

सेल्फी प्वॉइंट पर टिकट
सेल्फी प्वॉइंट पर जब लोग अपने सुंदर शहर को देखने के लिए पहुंचे तो एडीए (आगरा डवलपमेंट अथॉरिटी) ने इस पर टिकट लगा दिया। अब यहां पर दस रुपए का टिकट लेने के बाद ही एंट्री मिल रही है। यहां पर भी कुछ लोग जी-20 के लोगो को तोड़ गए। इसके साथ ही फूलों की सज्जा को भी खराब कर दिया। कुछ लोग तो पुर्तगाल की तर्ज पर बने सेल्फी प्वॉइंट में लगी छतरियों को भी निकालकर ले गए। हालांकि यहां पर पुलिस देखरेख कर रही है।

वंडर पार्क पर लगी रेलिंग
मॉल रोड पर ही बने वेस्ट टू वंडर पार्क में भी लोग अंदर जाकर शेर और बंदरों के साथ सेल्फी खिंचा रहे थे। इससे पार्क में सजी चीजों को नुकसान हो रहा था। इस कारण यहां पर अब रेलिंग लगा दी गई हैैं। जिससे कि पब्लिक बाहर से ही वेस्ट टू वंडर पार्क को देख लें।
शहर को बड़ी मुश्किल से सजाया गया है। इसमें मेहनत और पैसा दोनों लगे हैैं। लोगों को सभ्यता का परिचय देना चाहिए।
- विष्णु वर्मा
जनता को समझना होगा कि अगर शहर गंदा होगा तो शहर की छवि भी खराब होगी। हमें सुंदरता को मेंटेन करने में सहयोग करना चाहिए।
- राम प्रवेश
यह काफी शर्मनाक है। हम अपने ही शहर की सुंदरता को खराब करेंगे तो यह हमारी ही छवि खराब करेगा।
- शिवम

प्रशासन ने शहर को सुंदर बनाने के लिए इतनी मेहनत की है। ऐसे में जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह उसे मेंटेन करके रखें।
- पवन

Posted By: Inextlive