आगरा: वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए स्पाक ब्रेसान कंपनी की टीम ने पिछले सप्ताह कुबेरपुर स्थित खत्ताघर का निरीक्षण किया। 170 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ में लगने वाले प्लांट के लिए स्थल का चयन किया गया। प्लांट में प्रतिदिन 500 टन कूड़े से दस मेगावाट बिजली तैयार होगी। वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निस्तारण होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने शहर में कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण पर जोर दिया था। दो साल पूर्व नगर निगम और स्पाक ब्रेसान कंपनी के बीच हुए अनुबंध के तहत खत्ताघर, कुबेरपुर में अधिकतम 15 मेगावाट का प्लांट लगेगा। हर दिन 800 टन कूड़े की जरूरत होगी, लेकिन प्लांट को दस मेगावाट पर संचालित किया जाएगा। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि जल्द ही कंपनी के अफसरों के साथ बैठक होगी।

पालीथिन और प्लास्टिक का भी होगा निस्तारण

नगर निगम टीम द्वारा हर माह 50 से 70 कुंतल पालीथिन और गिलास सहित प्लास्टिक की अन्य सामग्री जब्त की जाती है। अभी निस्तारण के लिए इन्हें नई दिल्ली भेजा जाता है, प्लांट लगने से इनका यहीं निस्तारण हो सकेगा।

750 टन निकलता है कूड़ा

नगर निगम के सौ वार्डों से हर दिन 750 टन कूड़ा निकलता है। इसमें 400 टन सूखा और 350 टन गीला कूड़ा शामिल है।

Posted By: Inextlive