Trump Agra Visit अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए छह सेफ रूम बनाए गए हैं। एसएन के ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए स्पेशल सेफ रूम में आठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये डॉक्टर्स 24 घंटे सेफ रूम में एक्टिव रहेंगे। इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन में दो शांति मांगलिक हॉस्पिटल पुष्पांजलि हॉस्पिटल और शिल्पग्राम में भी सेफ रूम बनाए गए हैं।

आगरा (ब्यूरो)Trump Agra Visit एसएन के प्रिंसिपल डाॅ। जीके अनेजा ने बताया कि एसएन के ट्रॉमा सेंटर में एनेस्थीसिया, सर्जरी, मेडिसिन, अस्थि रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन की ड्यूटी लगाई गई है। पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा। ये सेफ रूम में रहेंगे। जरूरत पड़ने पर इन विशेषज्ञों को अन्य सेफ रूम भी भेजा जा सकता है। सीएमओ डाॅ। मुकेश वत्स ने बताया कि खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक आठ स्टेटिक टीम तैनात की गई हैं।

यहां रहेंगी स्टेटिक टीम

इन टीमों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ होंगे। एक-एक एंबुलेंस भी होगी। अर्जुन नगर, आगरा कैंट तिराहा, ईदगाह, प्रतापपुरा चौराहा, तारघर चौराहा, फूल सैयद चौराहा, होटल ताज व्यू तिराहा, टीडीआई मॉल चौराहा, शिल्पग्राम पार्किंग।

Posted By: Inextlive