एसएन की ओपीडी में 674 मरीजों को दिया गया परामर्श

10 से 15 दिन बाद की आपरेशन की दी जा रही तिथि

आगरा। एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में बुधवार को परामर्श के लिए लंबी लाइन लगी रही। वहीं, जिन मरीजों का आपरेशन होना है, उन्हें 10 से 15 दिन बाद की तिथि दी गई।

11 बजे गेट हो जाता है बंद

एसएन की ओपीडी में सुबह आठ से 11 बजे तक पर्चे बन रहे हैं। 11 बजे गेट बंद होने से देर से पहुंच रहे मरीजों को परामर्श के बिना लौटना पड़ रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन की ओपीडी में पहुंचे। यहां मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सर्जरी की ओपीडी में 56 मरीजों को परामर्श दिया गया। सामान्य सर्जरी के लिए मरीजों को 10 से 15 दिन बाद की तिथि दी गई। चर्म रोग की ओपीडी में 99 मरीजों को परामर्श दिया गया। ओपीडी प्रभारी डॉ। यतेंद्र चाहर ने बताया कि ओपीडी में 674 मरीजों को परामर्श दिया गया। व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है, जिससे मरीजों को परेशानी न हो।

दर्द से कराहती मां को गोद में लेकर पहुंचा बेटा

शमसाबाद निवासी उर्मिला के पैर में प्लास्टर लगा है, उसे कटवाने के लिए उनका बेटा गोद में लेकर पहुंचा। दर्द से कराहती मां के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर नहीं मिला।

प्रमुख ओपीडी में आए मरीज

मेडिसिन- 126

चर्म रोग -99

अस्थि रोग -81

सर्जरी -59

ईएनटी -49

नेत्र रोग -44

टेलीमेडिसिन ओपीडी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक फोन पर ले सकते हैं परामर्श

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग- 8979829042

ईएनटी -9557891628

दंत रोग -7457891612

Posted By: Inextlive