सांसद खेल स्पर्धा के पहले दिन रविवार को एथलेटिक्स कबड्डी वॉलीबॉल बास्केटबाल टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं हुई. एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ शुरू हुई. इसके पुरुष वर्ग में 312 और महिला वर्ग में 75 धावकों ने भाग लिया.

आगरा (ब्यूरो)। वॉलीबॉल में स्टेडियम टीम ने सचदेवा मिलेनियम को 25-16, 25-10 से, दयालबाग क्लब ने जीनियस स्पाइक्स को 25-11, 25-12 से हराया। आगरा कॉलेज स्पाइक्स ने दयालबाग-बी को 25-17, 25-19 से और क्रीड़ा भारती सेक्टर-8 ने प्रधान पब्लिक स्कूल को 25-17, 25-16 से हराया। निर्णायकों में राकेश बेदी, राजीव शर्मा शामिल रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल ने किया।

कबड्डी में ये रहे विनर
कबड्डी में स्टेडियम सी ने ब्रज पब्लिक स्कूल, जारूआ कटरा ने छलेसर, प्रधान पब्लिक स्कूल ने एसएसबी को खंदौली ने एकेटी को, चाहर क्लब ने राजकीय फतेहाबाद को, चौधरी अकेदमी ने मांगलिक को हराया। इसके अलावा बीएल स्पोर्टस ने एफएसएस को, जाट क्लब ने एसकेडी को और सूर्य अकादमी ने केसरी अकादमी को हराया। शुभ अकादमी ने सेंट जोंस को हराया।

बॉक्सिंग में ये रहे विनर
बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलम्पिक रेफरी फरहाद इन्जीनियर, (इंटरनेशनल रेफरी बॉक्सिंग) व ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष मनीष गौतम द्वारा किया गया। मुकाबलों में सनी गौतम ने रोहित सिंह को, डोनम परिहार ने आकाश यादव को, धु्रव शर्मा ने राहुल वर्मा को, सक्षम ने सफल शर्मा को, शिवम वर्मा ने अंकित कुमार को, सत्यम सिसौदिया ने सत्येन्द्र सिंह को, ललित राठौर ने अंंकित सकला को, सिद्धार्थ आर्या ने सचिन को सूर्यांश तोमर ने करन भाटिया को, रिशि भदौरिया ने रवि सिंह को, आयुष शर्मा ने सेफुल मिर्जा को श्रीकांत ने प्रशांत दुबे को, जतिन सिंह ने विपुल शर्मा को, साहिल खान ने धु्रव सिंह को, सूर्या दुबे ने कार्तिक दीक्षित को, दीपक राजपूत ने महेश को सचिन कुमार ने नितेश तोमर को, वंश मुडसेनिया ने नकुल वशिष्ठ को, महिलाओं में सोयम चाहर ने आयुशी चौहान को परास्त किया।

पुरुष और महिला वर्ग में हो रही बास्केटबॉल
बास्केटबॉल में पुरूष वर्ग में 30 टीमें व महिला वर्ग में 22 टीमें भाग ले रही हैं। महिला वर्ग में कैंट इंटर कॉलेज ने सेंट जॉन्स को 27-12 से हराया, गायत्री ने सीबीएस को 20-08 से हराया, स्पोर्टस बिसिल ने मिल्टन को 20-12 से हराया, सेन्ट कोनरेड ने होली पब्लिक स्कूल को 20-15 से हराया। पाइनर क्लब ने आरएस क्लब को 20-08 से हराया, आरपीएस ने सेन्ट गार्जिन क्लब को 23-13 से हराया। पुरूष वर्ग में होली पब्लिक ने एपीएस को 30-18 से, हिन्द क्लब ने सेन्ट कॉनवेन्ट को 26-11 से पाइनल ने सिल्वर को 16-11 से, सेन्ट जॉन्स ने मिल्टन को 28-18 से, पैंथर ने दयालबाग को 18-15 से, बालर्स क्लब ने जीएमपीएस को 30-19 से एमडी जैन ने आरजेएस को 25-17 से, यूनाइटेड क्लब ने विग चैलेंजर्स को 40-25 से हराया। संचालन डॉ। हरि सिंह यादव व रिनेश मित्तल ने किया।

टेबल टेनिस में श्रेया पहुंची फाइनल में
टेबल टेनिस के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में उर्वी ने अनुष्का को 3-0 से सुहानी अग्रवाल ने धु्रती सिंह को 3-0 से, अंशिता ने दिशा को 3-1 से, कृति ने पहल को 3-0 से, कुहु ने वंशिका को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ह्दयांशी ने श्रेया को 3-0 से, सुहानी ने वान्या को 3-1 से, परी ने कृति को 3-0 से, श्रेया ने हेमु को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में ह्दयांशी ने सुहानी को 3-0 से, श्रेया ने परी को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। महिला युगल में सुहानी और परी ने तथा प्रिंसी और सताक्षी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संचालन डॉ.अल्का शर्मा ने किया।

बैडमिंटन में 1200 खिलाड़ी ले रहे प्रतिभाग
बैडमिंटन में 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले राउंड के 512 मैच हुए, जिसमें वंश मिश्रा, डेविड दास, तेजस गुप्ता, विकास शिखरवार, आदित्य खत्री, पंकज चाहर, कुशाग्र, कुशमीत, प्रखर गुप्ता, शिवम, प्रांजल, मंयक दीक्षित, शिवांस, आर्यन, धैर्य, अर्नव, मृदुल, नमन, अर्जन, इमरान, रूद्र कुमार, अभय, चन्द्रकान्त, कुश अग्रवाल, माधव, यशराज ने अगले राउण्ड में प्रवेश किया। निर्णायक मंडल में नंदी रावत, संतोष तिवारी, निखिल, हरेन्द्र, सन्नी, अर्पित आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive