आगरा ग्रीन फेस्टिवल में सेकेंड डे फैशन शो पर उतरे नन्हें-मुन्ने

वेस्ट पॉलीथिन, कागज, जूट, गुब्बारों के कपड़े पहनकर किया रैम्प वॉक

आगरा: पॉलीथिन को इग्नोर करने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने कई आइडियाज दिए। बेकार वस्तु को भी यूज में कैसे लिया जा सकता है, इस मैसेज के साथ एजीएफ में बच्चों ने रैंप वॉक किया। यदि हम पॉल्यूशन फ्री एनवायरमेंट चाहते हैं तो हमें फैशन को भी सस्टेनिबिल बनाना होगा, क्योंकि फैशन इंडस्ट्री व‌र्ल्ड की सेकेंड सबसे अधिक पॉल्यूशन फैलाने वाली इंडस्ट्री है। ताज महोत्सव के तहत संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में चल रहे दो दिवसीय आगरा ग्रीन फेस्टिवल में सेकेंडे डे सनडे को सस्टेनिबिल फैशन थीम पर फैशन शो ऑर्गनाइज किया गया। इनॉग्रेशन अर्चना कुमार, स्मिता, अशोक ग्रुप की एमडी डा। रंजना बंसल, शक्ति ने किया। फ‌र्स्ट प्राइज राइना, सेकेंड कियारा और थर्ड प्राइज स्नेहा को दिया गया। फैशन शो में होली पब्लिक स्कूल की निवेदिता, महक व हर्षिता ने बाजी मारी। संचालन पूजा ओबराय व रिंपी जैन ने किया।

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी हैं डेंजर

आगरा ग्रीन फेस्टीवल में 'इज माई एनवायरमेंट कॉजिंग मी कैंसर?' सब्जेक्ट पर सेमिनार भी हुआ। डा। निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि 95 प्रतिशत शैंपू में फार्मेल्डीहाइड होता है। लिपिस्टिक में 33 प्रतिशत केमिकल होते हैं। मैट फिनिश लिपिस्टक में लैड व फाउंडेशन में तमाम हैवी मैटल होते हैं जो कैंसर का कारण बन सकते हैं। अरोमा थैरेपिस्ट आशिता बत्रा ने कहा कि दवाओं की तरह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की भी एक्सपाइरी डेट को देखें और अच्छी कंपनी के ही प्रोडक्ट यूज करें। डायटीशियन पायल सेठ ने कहा कि हेल्दी रहने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता। अनु जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive