AGRA 22 Jan. : दागी कॉलेजों को डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने एक और झटका दिया है. यूएफएम में दोषी पाए गए कॉलेजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. इन कॉलेजों का मेन एग्जाम में सेंटर नहीं बनाया जाएगा. ताकि ये फिर से नकल न करा सकें. इन कॉलेजों को सामूहिक नकल में लिप्त पाया गया था.


नहीं चल पाएगी मनमानीवीसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अब कॉलेजों की मनमानी नहीं चल पाएगी। जो कॉलेज यूएफएम में दोषी पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इन कॉलेजों की संबद्धता भी निरस्त की जाएगी। शुरु हो गई हैं तैयारियांवीसी प्रो। मोहम्मद मुजम्मिल का कहना है कि मुख्य परीक्षाओं की तैयारियां शुरु हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षाएं लेट न हों, इसके लिए अभी से काम शुरु हो गया है। जल्द ही एग्जाम कराएंगे.

Posted By: Inextlive