शहर में कल्चरल इवेंट को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार से प्री ताज महोत्सव के रूप में ताज कार्निवाल का शुभारंभ हो रहा है. ये कार्निवल 10 नवंबर तक होगा. इसमें खानपान संगीत शिल्पियों के उत्पाद के साथ-साथ हॉट एयर बैलून की सैर का आनंद भी ले सकेंगे.


आगरा(ब्यूरो)। ताज कार्निवाल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल द्वारा शाम साढ़े पांच बजे किया जाएगा। कार्निवाल में क्राफ्ट बाजार भी लगेगा। इसमें हस्त शिल्पी अपने हुनर को लेकर आएंगे। यहां आगरा का पेठा, मथुरा के पेड़े, मुगलई कबाब, राजस्थानी गट्टे, हैदराबादी बिरयानी, गुजराती फाफड़े जैसे व्यंजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा शास्त्रीय और लोक कलाकारों, कठपुतली शो, रॉक बैंड भी लोगों का मनोरंजन करेगा। ताज कार्निवाल में एंट्री फ्री रहेगी। कार्निवाल सुबह 11 से रात 11 बजे तक आयोजित होगा। हॉट एयर बैलून में करें कल से सफर
हॉट बैलून शो का उद्घाटन मंगलवार को साढ़े पांच बजे होगा। बुधवार से आम जनता उड़ान भर सकेगी। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि बैलून शिल्पग्राम में रहेगा। यहां जमीन से आसमान में काफी ऊंचाई तक राइड होगी। बैलून केवल नीचे से ऊपर और ऊपर नीचे की ओर ही उड़ान भरेगा। नीचे रस्सी बंधी होगी। प्रति व्यक्ति पांच 500 रुपए की टिकट होगी। राइड पांच दिन के लिए सुबह 10 से शाम सात बजे तक रहेगी। टिकट शिल्पग्राम में भी काउंटर से मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। जल्द ही इस व्यवस्था को फाइनल किया जाएगा।

Posted By: Inextlive