-17 मार्च से चल रहे हैं बंद, 188 दिन की बंदी के बाद खुलेंगे

-केवल ऑनलाइन टिकट मिलेंगी, रौनक लौटने की जगी है उम्मीद

आगरा: पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र ताजमहल और आगरा किला सोमवार से खुल जाएंगे। 17 मार्च से पसरा सन्नाटा टूटेगा, स्मारक में एक बार फिर 'वाह ताज' बोलते सैलानी नजर आएंगे। ताजमहल खुलने पर कारोबारियों को पर्यटन कारोबार में रौनक लौटने की उम्मीद है।

आगरा में स्मारक 17 मार्च से बंद थे। जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ताजमहल व आगरा किला को छोड़कर अन्य सभी स्मारक एक सितंबर से खोल दिए गए थे। अब ताजमहल और आगरा किला सोमवार से खुल जाएंगे। कोरोना काल में स्मारकों पर कैशलेस व्यवस्था लागू होने के चलते दोनों स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी। पर्यटकों को एएसआइ की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी। स्मारकों पर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी वो टिकट ले सकेंगे।

---

ताजमहल और आगरा किला को खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्मारकों में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

वसंत कुमार स्वर्णकार, अधीक्षण पुरातत्वविद्

Posted By: Inextlive