-टिकट बुक हुए 2500, पर्यटक आए 2257

-टिकट बुक करते समय आइडी हो अनिवार्य

आगरा: ताजमहल पर गुरुवार को एक बार फिर लपकों की कारस्तानी से पर्यटकों को मायूस होना पड़ा। दोपहर 2:30 बजे दोपहर के स्लाट के सभी टिकट बुक हो गए। इसके बाद एडवांस टिकट बुक कराए बगैर ताजमहल पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों को स्मारक देखे बगैर लौटना पड़ा। ताजमहल पर अगर टिकट बुक करते समय पर्यटक की आइडी अनिवार्य कर दी जाए तो लपकों की कारस्तानी पर लगाम लग सकती है।

कोरोना काल में खुले ताजमहल में प्रतिदिन पांच हजार पर्यटकों की कै¨पग लागू है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय पर्यटक की आइडी नहीं मांगे जाने के चलते लपके टिकट बुक कर लेते हैं। इसके चलते 15 से 23 नवंबर तक प्रतिदिन (गुरुवार को फ्री एंट्री और शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर) सैकड़ों पर्यटकों को ताजमहल देखे बगैर लौटना पड़ा था। मंगलवार व बुधवार को पर्यटकों को टिकट मिलते रहने से कोई परेशानी नहीं हुई थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर ढाई बजे के करीब दोपहर के स्लाट के सभी टिकट बुक होने से पर्यटकों को ताजमहल से मायूस होकर लौटना पड़ा। दोपहर के स्लाट के टिकट तो 2500 बुक हुए थे, लेकिन पर्यटक केवल 2257 ही आए। लपकों द्वारा बुक किए गए 243 टिकट बर्बाद हुए, वहीं सैकड़ों पर्यटकों को स्मारक देखे बगैर लौटना पड़ा।

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

पर्यटक, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

भारतीय वयस्क, 3466, 3320, 3127, 3477

भारतीय बच्चे, 412, 250, 200, 286

विदेशी, 28, 4, 14, 26

सार्क, 8, 13, 12, -

कुल 3914, 3587, 3353, 3789

-----

अन्य स्मारकों पर यह रही स्थिति

स्मारक, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

आगरा किला, 988, 820, 685, 682

फतेहपुर सीकरी, 144, 271, 130, 260

सिकंदरा, 333, 317, 188, 170

एत्माद्दौला, 101, 112, 71, 45

मेहताब बाग, 122, 138, 121, 57

राम बाग, 61, 87, 65, 24

मरियम टाम्ब, 30, 40, 26, 16

Posted By: Inextlive