नामी कंपनियों की पैकिंग में बेचा जा रहा नकली सामान मोबिल ऑयल दवा घी से लेकर रिफाइंड पेंट सीमेंट तक शामिल

आगरा (ब्यूरो). ताजनगरी में नकली सामान की बिक्री करने वालों के हांैसले बुलंद हैं। पिछले कुछ समय से आगरा में नकली और मिलावट कर माल बेचने वालों का धंधा फल-फूल रहा है। ब्रांडेड कंपनी का नकली रिफाइंड पकड़ा गया है। हालंाकि पिछले तीन वर्ष के भीतर नकली माल बरामद करने वालों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन इसके बाद भी लगातार नकली माल की कालाबजारी धड़ल्ले से की जा रही है।

नकली और असली की पहचान करना मुश्किल
शहर और देहात में पिछले दिनों नकली मोबिल ऑयल, नामचीन ब्रांड में पैक्ड हुआ बरामद किया गया। वहीं हेल्थ संबंधित दवा भी बड़े पैमाने पर नकली बरामद की गई। वहीं देशी घी और रिफाइंड, प्लास्टिक पेंट, नकली सीमेंट और फसलों के लिए इस्तेमाल खाद तक बरामद किया गया है।


11 अगस्त2021
फैक्ट्री मेें तैयार हो रहा था नकली खाद
शहर के निकट अछनेरा थाना क्षेत्र के अभुआपुरा में 11 अगस्त को एक फैक्ट्री में छापा मार कार्रवाई की गई थी, यहां संचालित एक फैक्ट्री में बड़ी मात्रा मेें नकली खाद और कीटनाशक पकड़ा था। 350 कुं तल नकली कीटनाशक और उर्वरक बनाने का केमिकल भी बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से ये फैक्ट्री चल रही थी। वहां से नामचीन कंपनियों के रेपर बरामद किए गए। इस नकली खाद की सप्लाई पड़ोसी राज्यों में भी की जा रही थी।

30 जून2021
नकली सैनेटरी पैड सहित सर्जिकल आइटम पकड़े
शहर के गढ़ी भदौरिया में तीस जून को औषधि विभाग ने सर्जिकल आइटम बनाने वाले अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी, कोविड मेें सर्जिकल आइटम की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सर्जिकल आइटम का नकली खेल शुरू हो गया। यहां पर मेडिकल डिवाइस, ग्लब्स, सिरिंज, सैनटरी पैड, मास्क और कैथर बरामद किया किए गए।

11 मई 2021
फैक्ट्री में बन रहा था नकली सेनेटाइजर

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग से पुलिस ने नकली सेनेटाइजर बरामद किया था, इसमें कमला नगर के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पांच लाख का माल भी बरामद किया गया था। पुलिस ने सेनेटाइजर बनाने के उपकरण और पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया था।

एक वर्ष में कार्रवाई
नकली मोबिल ऑयल की 8 फैक्ट्री पकड़ी
ताजनगरी में नकली मोबिल ऑयल का धंधा बडे स्तर पर चल रहा है, पहले यह छत्ता और एत्माद्दौला थाना क्षेत्र तक सीमित था, लेकिन अब आगरा सहित पूर्वांचल के जिलों तक भी फैल गया है। नकली ऑयल की डिमांड बड़े स्तर पर है। पुलिस ने एक साल के भीतर खंदौली, छत्ता, ताजगंज क्षेत्र से आठ फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की, जिसमें नकली मोबिल ऑयल, पैकिंग का सामान पकड़ा गया है। पचास से अधिक के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इस मामले में तीस से अधिक को जेल भेजा चुका है।

21 दिसंबर 2020
चर्बी, हड्डी सींग से बन रहा था नकली घी
खंदौली क्षेत्र में पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री मेें छापामार कार्रवाई की। वहां पशुओं की चर्बी, हड्डी, सींग और खुर से घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा था। फै क्ट्री से सौ किलो घी बरामद किया गया था। वहीं नकली रिफाइंड भी पकड़ा गया था।

12 मार्च 2021
नकली पेंट का बड़ा कारोबार
शहर में नकली ऑयल पेंट का बड़ा कारोबार है। एशियन पेंट कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। दुकान की तलाशी लेने पर 219 बाल्टी पेंट मिला। वहीं 170 बाल्टी खाली बरामद की गई, इन पर नामचीन कंपनी का नाम लिखा था। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी संजीव को गिरफ्तार किया था। मौके से लेबल, डिब्बे में नकली पेंट बरामद किया गया।

3 जून 2021
ऑटो पाटर््स और सीमेंट भी पकड़ा नकली
चार वर्ष पहले थाना शाहगंज के पथौली में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसमें पुट्टी को सीमेंट में मिलाकर नामी कंपनी के नाम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने वाल पुट्टी के दर्जनों कट्टे मौके से बरामद किए। इस मामले में बोदला निवासी अनुप को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं शहर के रकाबगंज थाना क्षेत्र से नकली ऑटो पार्टस बरामद किए गए। कॉपीराइट में मुकदमा दर्ज किया गया।

7 अगस्त
नकली दवाओं का बड़ा कारोबार
शहर में पांच महीने पहले पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां से नकली और सेक्स वर्धक दवाओं का बड़ा जखीरा बदामद किया गया। इस मामले में दो भाई प्रदीप राजौरा और धीरज रौजारा को गिरफ्तार किया गया। मथुरा से पैकिंग मशीन, रैपर बरामद किए गए थे। वहीं लाखों की एक्सपायर दवा जब्त की गईं थी।


11 जुलाई
स्प्रिट से बन रही थी नकली शराब
देहात और शहर के कई इलाकों में जहरीली शराब से मौत होने के बाद पुलिस आगरा में बड़े पैमाने पर नकली शराब को लेकर छापामार कार्रवाई की गई। अछनेरा और महुअर से ढाबों पर बड़े स्तर नकली शराब बरामद की गई, जिसमेें स्प्रिट और यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा था।


पुलिस नकली माल की बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को बड़ी मात्रा में मिलावटी मोबिल ऑयल बरामद किया गया है, सैंपल भी लिया गया है, इसकी जांच की जा रही है।
विकास कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive