आगरा: बेसिक शिक्षा परिषद में शेष बचे 37723 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग की प्रक्रिया दो से चार दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए परिषद अभ्यर्थियों की सूची जारी करेगा। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अभ्यार्थियों को आवंटित जिले में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की सूची एक-दो दिन में जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद उसे सभी जिलों को भेज दिया जाएगा। बोर्ड सचिव ने यह भी निर्देश जारी किया है कि अभ्यर्थियों को जो भी जिले आवंटित किए जाएंगे, उन्हें उसी आवंटित जिले में जाकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि वह उक्त जिले में कोई बदलाव चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं होगा। आवंटन के बाद किसी भी अभ्यर्थी का जिला नहीं बदला जाएगा। बीएसए राजीव कुमार यादव का कहना है कि बोर्ड से आवंटित अभ्यर्थियों की सूची आने का इंतजार किया जा रहा है। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, पहले चरण की तरह ही काउंसि¨लग पारदर्शी तरीके से संपन्न कराकर नियुक्ति प्रक्रिया शासन के निर्देशानुसार पूरी की जाएगी।

Posted By: Inextlive