दिन भर बादल छाए रहने के बाद मंगलवार शाम को बारिश होने से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी. तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. दिनभर धूप न निकलने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा जबकि सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन कम रहा.

आगरा (ब्यूरो)I मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। सुबह 10:30 बजे बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सर्द हवा चलने लगी। दोपहर में धूप नहीं निकली। धूप न निकलने से सर्दी से राहत नहीं मिली। लोग घर से बाहर जाने से बचते रहे। शाम छह बजे मौसम बदल गया। शाम 6:15 बजे बारिश शुरू हो गई। वाटरवक्र्स, भगवान टाकीज, कमला नगर, दयालबाग, संजय प्लेस, एमजी रोड सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी। रात में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। रात सात बजे तक एक एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई, गलन भरी सर्दी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस कम 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य 6.9 डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सिय अधिक 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सर्दी में बढ़ रहा ब्लड प्रेशर
तापमान में गिरावट और सर्द हवा चलने से हृदय रोगियों का ब्लड प्रेशर बढऩे लगा है। एसएन और जिला अस्पताल की मेडिसिन की ओपीडी में हृदय रोगियों की संख्या 10 फीसद बढ़ गई है। एसएन के फिजीशियन डॉ। मनीष बंसल ने बताया कि सर्दी में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। बेचैनी, घबराहट और सिर में दर्द होने पर ब्लड प्रेशर चेक करा लें। ब्लड प्रेशर बढऩे पर दवा की डोज बढ़ानी पड़ सकती है। वहीं, बच्चों में सर्दी जुकाम की समस्या बढ़ गई है। निमोनिया के केस भी बढऩे लगे हैं। एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। नीरज यादव ने बताया कि बच्चों को सर्दी से बचाएं। पांच साल से कम के बच्चों को सर्दी जुकाम की समस्या अधिक हो रही है। निमोनिया के केस भी बढऩे लगे हैं।

आज से छाएगा कोहरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से कोहरा छा सकता है। 31 दिसंबर तक सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने की आशंका है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आएगी।

गत 5 दिनों का ताममान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
28 दिसंबर 17.3 11.9
27 दिसंबर 22.8 12.8
26 दिसंबर 21.6 10.8
25 दिसंबर 22.8 9.1
24 दिसंबर 23.7 8.4
---

Posted By: Inextlive