- पेट्रोल पंप स्वामी का कैश जमा होने के बाद कैशियर की टेबल पर रखा था खाली बैग

- बैग लेकर बाहर आए बालक को देख पुलिस को हुआ शक, पीछा कर पकड़ा गया

पिनाहट: बैंक में पेट्रोल पंप स्वामी का बैग 10 वर्षीय शातिर बालक ले भागा। बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर आधा किलोमीटर दूर जाकर उसे पकड़ा। फिलहाल बालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बैग में कैश नहीं था। पेट्रोल पंप स्वामी कैश जमा कर लौट चुके थे।

9 लाख रुपए एसबीआई में जमा कर लौटे थे पंप स्वामी

पिनाहट के भदरौली रोड स्थित आशा फ्यूल पंप के मालिक वरुण गुप्ता मंगलवार दोपहर एसबीआई की शाखा में कैश जमा करने गए थे। बैंक मे भीड होने के कारण वे 9.80 लाख रुपए से भरा बैग कैशियर को देकर लौट गए। इसी बीच वहां मौजूद 10 वर्षीय बालक बैग लेकर बैंक के बाहर आ गया। वहां एटीएम पर तैनात पुलिसकर्मियों व गार्ड ने उसे देखा तो शक हुआ। रुकने के इशारे पर वह बैग लेकर पिनाहट कस्बे की ओर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर नदगवां तिराहे पर उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे थाने ले गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक का कैश जमा हो चुका था। खाली बैग कैशियर की टेबल पर रखा था, जिसे लेकर बालक बाहर आ गया। पुलिस की तत्परता के चलते बालक को पकड़ लिया है। उसके गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Posted By: Inextlive