फीरोजाबाद का रहने वाला था ई रिक्शा चालक, पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद: फतेहाबाद क्षेत्र में गत 22 अगस्त को ई रिक्शा लूटने के लिए चालक की हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या उसके ही एक पड़ोसी ने की थी।

22 अगस्त को हुई थी हत्या

एसपीआरए पूर्वी के वेंकट अशोक ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम बरी पर 22 अगस्त की रात को खंडहर में 18 वर्षीय युवक का शव मिला था। जिसकी हत्या की गई थी। पुलिस को शव के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान अरशद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी फीरोजाबाद के रूप में की गई। मृतक के पिता दीन मोहम्मद ने थाना फतेहाबाद में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने उसी समय से हत्या आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 25 अगस्त को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 22 अगस्त को हुई चालक की हत्या करने वाला कहीं जाने की फिराक में फीरोजाबाद तिराहे के पास खड़ा है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जैनुद्दीन पुत्र शहीद खां निवासी मोहल्ला अजमेरी गेट थाना रामगढ़ जिला फीरोजाबाद बताया। पुलिस को उसके पास एक बैग मिला, जिसमें पैंट-शर्ट तथा बनियान बरामद की गई। जिस पर खून के निशान लगे हुए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक हंसिया बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी जैनुद्दीन ने बताया कि उसका उद्देश्य मृतक अरशद की हत्या कर उसका ई-रिक्शा लूटना था। जिससे उसे 50000 से 60000 रुपये मिल जाते। पुलिस गश्त आ जाने के कारण वो आरोपित का ई रिक्शा लूटे बिना ही भाग गया। पुलिस ने हत्यारोपी जैनुद्दीन को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive