- ऑनलाइन दाखिल किया जा सकेगा नामांकन पत्र व जमानत धनराशि

- रिटर्निग अधिकारी/कमिश्नर कल घोषित करेंगे चुनाव की अधिसूचना

- कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन जरूरी, बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

आगरा। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के नामांकन कमिश्नरी में होंगे। रिटर्निग अधिकारी/कमिश्नर अनिल कुमार गुरुवार को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। अवकाश को छोड़कर 12 नवंबर तक नामांकन कराया जा सकेगा। नामांकन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। बिना मास्क वाले लोगों को कमिश्नरी में प्रवेश नहीं मिलेगा। हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

बूथ पर हजार से अधिक वोटर नहीं होंगे

निर्वाचन आयोग के आदेश पर एक बूथ पर एक हजार से अधिक वोटर नहीं होंगे। स्नातक खंड में आठ और शिक्षक में एक बूथ बढ़ गया है।

यह हैं दिशा-निर्देश

- नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशी सहित तीन लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।

- प्रत्याशी के साथ दो से अधिक वाहन नहीं होने चाहिए।

- सभी मतदान केंद्रों में थर्मल स्कैनर की व्यवस्था रहेगी ।

- मतदान केंद्रों की साफ सफाई और सैनिटाइजेशन होगी।

- हेल्प डेस्क गठित की जाएगी।

-----

चुनाव एक नजर में

- पांच नवंबर को रिटर्निग अधिकारी/कमिश्नर अनिल कुमार चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे।

- 12 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

- 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

- 17 नवंबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।

- एक दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

- तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उसका प्रिंट रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट में उपलब्ध होंगे। शपथ पत्र और जमानत धनराशि भी ऑनलाइन जमा होगी।

-योगेंद्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive