डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में अब भी 150 कॉलेजों के 50 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. इससे स्टूडेंट्स मानसिक तनाव में हैं. ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. लेकिन अधिकारियों की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

आगरा। यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में स्नातक और परास्नातक का रिजल्ट जारी किया है। इसमें 50 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट माक्र्स वेटिंग शो कर रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर कॉलेज और कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। ऐसे स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन भी नहीं ले पा रहे हैं। कमला नगर में रहने वाले स्पर्श सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एलएलबी में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था। लेकिन रिजल्ट जारी नहीं होने पर उनको प्रवेश से वंचित रहना पड़ा। एबीवीपी की स्टूडेंट लीडर प्रियंका तिवारी ने बताया इस समस्या को लेकर एक दिन पहले प्रदर्शन किया था, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है।


कॉलेजों द्वारा प्रैक्टिकल के माक्र्स अभी तक यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे गए है, जिसको लेकर रिजल्ट वेटिंग है। इस संबंध में कॉलेजों को नोटिस दिया गया है, जल्द रिजल्ट जारी किया जाएगा।
डॉ। विनोद कुमार , कुलसचिव

Posted By: Inextlive