दो भाइयों की थी शादी थाना हरीपर्वत में दी संचालक के खिलाफ तहरीर.

आगरा (ब्यूरो) दूल्हे तैयार थे। बाराती भी जुट चुके थे, सिर्फ इंतजार था तो बैंडबाजा का। इधर, बारात बैंडबाजा का इंतजार कर रही थी, उधर लड़की वाले बारात का। काफी देरबाद भी जब बैंडबाजा नहीं पहुंचा तो आननफानन में दूसरे बैंड का इंतजाम कर बारात लड़की के दरवाजे तक पहुंची। वापस लौटने पर दूल्हों ने बैंडबाजा संचालक के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एडवांस में लिया पेमेंट
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के लंगड़े की चौकी निवासी कमल और सुरेश दो भाइयों की बारात 21 नवंबर को मोती महल क्षेत्र में जानी थी। दोनों ने हरीपर्वत क्षेत्र के ही बैंड की बुकिंग कराई थी। कमल के मुताबिक एडवांस रुपए लेने के बाद भी संचालक ने बैंड नहीं भेजा। कई बार बैंड संचालक को कॉल किया। हर बार वह जल्द बैंड पहुंचाने की बात करता रहा। लेकिन देररात तक संचालक ने बैंड नहीं भेजा.कमल ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे एक बैंड वाले के आगे काफी मनुहार की। अधिक दाम देकर आधे घंटे के लिए बैंड मिला, जब जाकर उनकी बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची। अब जब बैंड वाले से बात की तो वह धमकियां दे रहा है। कह रहा है कि 'जो कर पाओ कर लोÓ। कमल ने बताया कि जो हमारे साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो इसलिए हम लोग मुकदमा दर्ज कराने आए हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


युवकों ने बैंड संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। लंगड़े की चौकी प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बैंड संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
अरविंद कुमार, एसओ, हरीपर्वत

Posted By: Inextlive