AGRA 5 Feb. : विवि में फर्जी रैकेट मामले की पोल खोलने के लिए एक लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में विवि के 24 कर्मचारियों के नाम पते और मोबाइल नंबर दिए गए हैं. पर यह लिस्ट कहां से आई है इसका जवाब किसी के पास नहीं है. इस लिस्ट पर न तो कोई मोहर है और न कोई साइन. माना जा रहा है कि इस लिस्ट को रजिस्ट्रार ऑफिस ने रिलीज किया है. लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस इससे पल्ला झाड़ रहा है. ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे है कोई कहता है कि लिस्ट प्रशासन विभाग से आई है तो कोई कहता है कि वीसी ऑफिस से.


कहीं फर्जी रैकेट से तो नहीं जुड़े विवि में इन दिनों फर्जी रैकेट मामले को लेकर चर्चा का माहौल गरम है। अब लिस्ट के सामने आने पर चर्चाओं को बाजार गर्म है। इस लिस्ट में जिन 24 बाबुओं के नाम हैं, उनको शक की निगाह से देखा जा रहा है। वहीं, विवि के बड़े अधिकारियों को इस मामले की जानकारी नहीं है। इस लिस्ट को इसलिए भी संदेहास्पद नजर से देखा जा रहा है क्योंकि यह सादा कागज पर आई है। कर्मचारी संगठन ने जताई नाराजगीलिस्ट के सामने आने के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई है। उन्हें अपने ऊपर जांच की आंच आने का डर सता रहा है। लिस्ट को देखकर कर्मचारी संगठन ने नाराजगी जताई है। कर्मचारी संगठन के महामंत्री अरविंद गुप्ता का कहना है कि इस लिस्ट पर किसी भी अधिकारी के सिग्नेचर नहीं हैं। यह कर्मचारियों पर दबाव बनाने का प्रयास है।

Posted By: Inextlive