- पुलिस प्रशासन ने चलाया चे¨कग अभियान, एसएसपी भी पहुंचे

- गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगवाए, अधिकारियों के आवास के बाहर फोर्स तैनात

आगरा। दीवानी न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने का पत्र मंगलवार शाम लिफाफे में मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने परिसर के कोने-कोने में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड आदि से चे¨कग शुरू कराई। बुधवार को भी सुबह से शुरू चे¨कग का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। एसएसपी ने भी परिसर का निरीक्षण किया। न्यायालय के सभी गेटों पर फोर्स तैनात करने के साथ मेटल डिटेक्टर लगवाए गए हैं। मंगलवार शाम लगभग सवा चार बजे अधिकतर अधिवक्ता अपने घरों को जा चुके थे, सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी कृपाल सिंह गेट नंबर एक के पास पुलिस फोर्स के साथ रुटीन चे¨कग कर रहे थे। इसी बीच जमीन पर एक लिफाफा पड़ा मिला। लिफाफे में मिले पत्र में लिखा था कि दीवानी को बम से उड़ा दिया जाएगा। कोई नहीं बचेगा, बचा सको तो बचा लो। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर मटसेना और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। धमकी की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला और एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, इंस्पेक्टर मटसेना विनय कुमार मिश्रा फोर्स के साथ न्यायालय परिसर में पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता से देर रात तक चे¨कग कराई गई। बुधवार सुबह से दुबारा चे¨कग शुरू करा दी गई। न्यायालय के सभी गेटों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ मेटल डिटेक्टर भी लगवा दिए गए थे। चे¨कग के बाद ही सभी को अंदर जाने दिया गया। एसएसपी और एसपी सिटी काफी देर न्यायालय परिसर में रहे। एसएसपी ने सुरक्षा के मसले पर जिला जज संजीव फौजदार व अन्य न्यायिक अधिकारियों से भी बात की। उन्होंने बताया कि पत्र को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय परिसर के अंदर-बाहर, न्यायिक अधिकारियों के चैंबर के बाहर और उनके आवासों पर फोर्स तैनात की गई है। अभी किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं है।

- एसएसपी ने चे¨कग अभियान में मांगा सहयोग

एसएसपी ने चे¨कग अभियान में अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सहयोग मांगते हुए कहा कि वे इस काम में पुलिस का सहयोग करें।

Posted By: Inextlive