थाना खन्दौली पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान दो किशोर समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी शातिर गैंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक और तमंचा भी बरामद किया गया है.


आगरा। पीडि़त के अनुसार उसकी मोटर साइकिल जो 11 मई को खरीदी थी, घर में खड़ी थी। उसको लेकर सुमित्रा देवी कोल्ड स्टोर के सामने उजरई पर चाय के खोखे पर एक व्यक्ति से मिलने गया था, जैसे ही मैंने अपनी मोटरसाइकिल खोखे के सामने रोकी पीछे से एक मोटर साइकिल पर चार युवक जो बाइक पर सवार होकर आए और मुझे मोटर साइकिल से धक्का देकर मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए। इस संबंध में थाना खंदौली में मुकदमा दर्ज किया गया।


टीम ने की शातिरों की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी के नेतृत्व में थाना प्रभारी खन्दौली को टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम 19 मई को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। एक सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई क रते हुए टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को देख भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर 2 बाल अपचारी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं एक अभियुक्त फ रार हो गया। उनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है।

आपस में बांटते थे लूट की रकम
पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि गैंग ने 17 मई को तीनों अपने फ रार साथी के साथ मिलकर इसी मोटरसाइकिल से हाथरस रोड खन्दौली की तरफ जा रहे थे। हमने देखा कि एक बिल्कुल नई मोटर साइकिल पर एक बुजुर्ग व्यक्ति आगे जा रहा है। उसकी बाइक लूटने का प्लान बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद रकम को आपस में बांट लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
-राहुल चौधरी पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गांव नादऊ थाना खन्दौली
-बाल अपचारी निवासी बहरामपुर खन्दौली।
-बाल अपचारी निवासी ग्राम हसनपुर थाना खन्दौली।

फ रार आरोपी
-करन उर्फ जहरी पुत्र जुगेन्द्र निवासी ग्राम नादऊ थाना खन्दौली

बरामदगी
-लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक
-दो लूटी गई मोटर साइकिल

Posted By: Inextlive