आगरा. पुणे के ट्रैवल एजेंट ने ताजमहल में मुख्य मकबरे पर लागू अतिरिक्त टिकट में धांधली के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एजेंट आरोप लगा रहा है कि उसके 34 में से 17 टिकट दोबारा बिक्री के लिए कर्मचारी ने अपने पास रख लिए. विरोध पर कर्मचारी द्वारा 800 रुपए लौटाने की बात कही जा रही है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.


34 पर्यटकों का ग्रुप था
ताजमहल में मुख्य मकबरे पर भारतीय व विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपए का अतिरिक्त टिकट लागू है। बहुत से पर्यटक यह टिकट ऑनलाइन बुङ्क्षकग कर या टिकट ङ्क्षवडो से लेकर आते हैं। पर्यटकों की सुविधा को चमेली फर्श पर भी एएसआई ने टिकट काउंटर बना रखा है। सोमवार को पुणे से आए ट्रैवल एजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें वह बता रहा है कि उसके साथ 34 पर्यटकों का ग्रुप था। मुख्य मकबरे पर जाने को उसने चमेली फर्श पर बने टिकट काउंटर से नकद टिकट लिए। टिकट चेङ्क्षकग स्टाफ ने 34 टिकटों में से 17 टिकटें फाड़कर लौटाईं और 17 दोबारा बिक्री के उद्देश्य से अपने पास रख लीं। जब टिकटें वापस मांगते हुए शिकायत की बात कही तो 800 रुपए लौटाने की पेशकश स्टाफ ने की और टिकटें वापस कर दी गईं। एजेंट ने जांच की मांग की है।

मामले की जांच कराई जाएगी। टिकट ङ्क्षवडो के समीप सीसीटीवी कैमरा भी है, उसकी रिकॉर्डिंग भी देखेंगे।डॉ। राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद्

Posted By: Inextlive