नौलक्खा एरिया में 2600 किलोलीटर के अंडरग्राउंड टैंक में किया जाएगा कनेक्शन

आगरा। गुरुवार सुबह 9 बजे से नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन की जलापूíत ठप हो जाएगी। इसके लिए जल निगम की गंगाजल इकाई ने 24 घंटे का जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स से शटडाउन लिया है। गुरुवार से शुक्रवार शाम तक जलापूíत बाधित रहेगी। शनिवार को जलापूíत बहाल हो सकेगी। इस बारे में जल निगम में गंगाजल इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके। गुप्ता ने बताया कि नौलक्खा स्थित 2600 किलोलीटर के अन्डरग्राउंड टैंक में कनेक्शन का काम किया जाना है। इस कारण से 24 सितम्बर से 25 की सुबह तक जलापूíत बाधित रहेगी।

ये एरिया रहेंगे प्रभावित

नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन के अंडरग्राउंड पंपिंग स्टेशन पर कनेक्शन के चलते ईदगाह, आगरा कैंट, सुल्तानपुरा, प्रतापपुरा, नामनेर, रकाबगंज, छीपीटोला, नौलक्खा, सदर, शहजादी मंडी, बुन्दू कटरा, मधुनगर, एमईएस समेत एक चौथाई शहर में जलापूíत प्रभावित रहेगी। बता दें कि अमृत योजना के तहत कई इलाकों में नए अन्डरग्राउड टैंक तैयार किए गए है। उनमें कनेक्शन किया जा रहा है। पिछले दिनों शाहगंज के जोनल पंपिंग स्टेशन पर बने अंडरग्राउंड टैंक में कनेक्शन किया गया था। इधर जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स से शटडाउन लेने से पहले ही ईदगाह नामनेर समेत कई एरिया की आपूíत बाधित रही। पाइपलाइन लीकेज होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

Posted By: Inextlive