- 60 बूथों पर होगा टीकाकरण

- 19 फरवरी को 1907 को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज

आगरा। जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने अब गति पकड़ ली है। 18 फरवरी को 6760 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल 60 केंद्रों पर छह हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए सभी बूथों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई डै। उन्होंने बताया कि 60 केंद्रों पर छह हजार फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाना है। इसके लिए सभी लाभाíथयों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें नगर निगम व पुलिस कíमयों सहित प्रशासनिक कर्मचारियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा।

19 को लगेगी दूसरी डोज

जनपद में अब कोरोना की दूसरी डोज भी लगना शुरू हो गई है। 364 स्वास्थ्यकíमयों को दूसरी डोज लग चुकी है। डीआईओ ने बताया कि 19 फरवरी को 37 बूथों पर 1907 स्वास्थ्यकíमयों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

गुरुवार को 60 केंद्रों पर 6760 फ्रंटलाइन वर्क र्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए वैक्सीन पहुंचा दी गई हैं।

-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

Posted By: Inextlive