-ट्रेलर ने पहले आटो को मारी टक्कर, फिर उसी पर पलट गया, एक गंभीर

-इटावा की बीटीसी कर रहीं छात्राएं प्रमाण पत्र लेकर लौट रही थीं

फिरोजाबाद: सुहागनगरी में काल बनकर दौड़े ट्रेलर ने गुरुवार को एक बच्चे सहित चार लोगों की जिंदगी लील ली। सीमेंट लादकर जा रहे ट्रेलर ने फरिहा-नारखी रोड पर ओवरटेक करते वक्त पहले आटो को टक्कर मारी, फिर उसी आटो पर पलट गया। ट्रेलर गिरने से आटो चकनाचूर हो गया और उसमें सवार एक बच्चे सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दो इटावा की बीटीसी छात्राएं थीं। दोनों स्कूल से ट्रे¨नग का प्रमाण पत्र लेकर लौट रही थीं। दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा गुरुवार सुबह करीब 11 बजे का है। फरहा से फीरोजाबाद आ रहे आटो को भूतेश्वर मंदिर के पास ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो लहराता हुआ सड़क किनारे खंदक में गिरकर पलट गया। टक्कर से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर भी आटो पर जा गिरा। आनन-फानन में एक क्रेन मंगाई गई, उससे ट्रेलर नहीं हटने पर दूसरी क्रेन को भी मंगाकर उसे हटाया गया। इसके बाद एक बच्चे व तीन युवतियों के शवों को निकाला गया। करीब एक घंटे बाद दो युवतियों के शवों की शिनाख्त तृप्ति चौधरी पुत्री किशनकांत निवासी कटरा, इटावा और किरन राजपूत पुत्री जितेंद्र कुमार निवासी पक्काबाग, इटावा के रूप में हुई। दोनों नगला अमान स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नगला अमान से बीटीसी कर रही थीं और कायथा प्राइमरी स्कूल से ट्रेनिंग की थी। दोनों ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेकर लौट रहीं थीं। एक युवक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया। दोनों छात्राओं के स्वजन शाम को इटावा से आ गए हैं। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रेलर में सीमेंट लदा था। आटो की नंबर प्लेट चकनाचूर हो चुकी है, इस कारण चालक के बारे में जानकारी नहीं हो पाई है।

Posted By: Inextlive