ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सोमवार की सुबह टूरिस्ट्स के लिए एंट्री करने वाले टर्न स्टाइल गेट ने अचानक काम करना बंद कर दिया. इससे टूरिस्ट्स को ताजमहल के भीतर एंट्री करने के लिए इंतजार करना पड़ा. गेट ने काम बंद किया तो इंजीनियर बुलाए गए. तो पता चला कि गेट को चलाने वाले यूपीएस सिस्टम में बारिश के कारण मॉइश्चर आ गया है. सिस्टम को ठीक होने में समय लगने पर टूरिस्ट्स को पश्चिमी गेट की बजाय पूर्वी गेट पर आकर एंट्री लेनी पड़ी


आगरा। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सोमवार की सुबह टूरिस्ट्स के लिए एंट्री करने वाले टर्न स्टाइल गेट ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इससे टूरिस्ट्स को ताजमहल के भीतर एंट्री करने के लिए इंतजार करना पड़ा। गेट ने काम बंद किया तो इंजीनियर बुलाए गए। तो पता चला कि गेट को चलाने वाले यूपीएस सिस्टम में बारिश के कारण मॉइश्चर आ गया है। सिस्टम को ठीक होने में समय लगने पर टूरिस्ट्स को पश्चिमी गेट की बजाय पूर्वी गेट पर आकर एंट्री लेनी पड़ी।

मौसम ने टूरिस्ट्स को किया परेशान
दरअसल ताजमहल के दोनों गेटों पर टूरिस्ट्स की एंट्री के लिए टर्न स्टाइल गेट लगे हुए हैं। इसके जरिए ऑफलाइन टिकट के साथ टूरिस्ट्स को एंट्री मिलती है। ऑनलाइन टिकट स्कैनिंग के लिए भी मशीन हैं। सोमवार सुबह छह बजे से तेज बारिश शुरू हुई थी। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इसके बाद तत्काल धूप निकल आई और जबर्दस्त उमस हो गई। उमस के बीच ताजमहल में एंट्री न मिलने से टूरिस्ट्स काफी परेशान हुए।


पश्चिमी गेट पर तकनीकी खराबी के चलते कुछ दिक्कत हुई थी। उसे तुरंत ठीक करवाकर टूरिस्ट्स की एंट्री शुरू कर दी गई।
- राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद, एएसआई

Posted By: Inextlive