आगरा: ब्यूरो खंदौली एत्मादपुर मार्ग पर थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर झरना नाले के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बाइक पर पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.


देवी जागरण करते थे रमेश
घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने पर पहुंचने परिजनों ने बताया कि बांस जोखी निवासी रमेश (45) पुत्र कालीचरन देवी जागरण में गाने बजाने का काम करता था। वह मंगलवार को फिरोजाबाद के मख्खनपुर गांव में बाइक से देवी जागरण करने के लिए गया था। उसके साथ गांव का ही तोता राम (55) भी था, वो भी रमेश के साथ काम करता था। बुधवार को भी दोनों बाइक से घर वास जोखी आ रहे थे बाइक रमेश चला रहा था बहरामपुर झरना नाले के समीप सामने से आ रही अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक चला रहे रमेश और 18 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र गुलाव ङ्क्षसह निवासी गालिव थाना पचोखरा फिरोजाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे तोता राम और उमाशंकर घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों परिवार में मौत की सूचना के बाद कोहराम मच गया।

राहुल करता था मजदूरी


राहुल के पिता गुलाव ङ्क्षसह ने पुलिस ने बताया कि राहुल मजदूरी करता था। वह मुढी गांव रिश्तेदार के घर आया था। उमाशंकर उसके साथ बाइक पर बैठ कर आ गया था। वहीं थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बाइक टकराने से रमेश और राहुल की मौत हो गई है। जबकि तोता राम और उमाकांत घायल हो गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive