- झरना नाले के पास बंदरों को केला खिलाकर बाइक से घर लौट रहे थे दोनों

- हाईवे पार करते समय बस की टक्कर के बाद रोड पर घिसटते गए बाइक सवार

आगरा: आगरा-कानपुर हाईवे पर घने कोहरे के चलते बस ने हाईवे पार कर रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद दोनों बस के नीचे रोड पर घिसटते गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे झरना नाले के पास बंदरों को केला खिलाने गए थे।

एत्माद्दौला के नगला किशनलाल निवासी 35 वर्षीय दुष्यंत अपने भतीजे 17 वर्षीय वरुण के साथ गुरुवार सुबह बाइक से बंदरों को केला खिलाने निकले थे। सुबह आठ बजे वे झरना नाले के पास रहने वाले बंदरों को केला खिलाने के बाद बाइक से हाईवे की दूसरी लेने में जा रहे थे। तभी आगरा की ओर से फिरोजाबाद जा रही बस ने दोनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की टक्कर के बाद चाचा और भतीजे बस के नीचे ही फंस गए। करीब पचास मीटर तक वे बस के नीचे घिसटते गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। बस को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मृत युवकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive