आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 एमएलसी के नामांकन 15 मार्च मंगलवार से शुरु हो गए. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे लेकिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका. कलक्ट्रेट स्थित डीएम कक्ष में नामांकन किए जा रहे हैं. पहले दिन खेरागढ़ के हसनूराम अंबेडकरी और अरसेना के विमल कुमार ने एमएलसी पद के लिए पर्चा खरीदा. इस दौरान हसनूराम ने दो सेट में और विमल कुमार ने एक सेट लिया.


आगरा। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 एमएलसी के नामांकन 15 मार्च मंगलवार से शुरु हो गए। पहले दिन दो उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे लेकिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका। कलक्ट्रेट स्थित डीएम कक्ष में नामांकन किए जा रहे हैं। पहले दिन खेरागढ़ के हसनूराम अंबेडकरी और अरसेना के विमल कुमार ने एमएलसी पद के लिए पर्चा खरीदा। इस दौरान हसनूराम ने दो सेट में और विमल कुमार ने एक सेट लिया।

की गई बेरीकेडिंग पुलिस रही मुस्तैद
कलक्ट्रेट में डीएम कक्ष के सामने बेरीकेडिंग की गई। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। बता दें कि 15 से 19 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

21 मार्च को होगी नामांकन पत्रों की जांच
21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 23 मार्च को नाम वापसी होगी। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी। बता दें कि आगरा फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर कुल साढ़े तीन हजार वोटर हैं। एक प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक होने चाहिए। इन सभी के आधार कार्ड और वोटर लिस्ट में प्रस्तावक का नाम होना जरुरी है। इसमें सामान्य प्रत्याशी को बतौर जमानत राशि के रुप में 10 हजार और अनुसूचित जाति के लिए 5 हजार जमानत राशि के रुप में जमा कराने होंगे। इस बारे मेें सहा। जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि पहले दिन दो प्रत्याशियों ने पर्चे लिए गए। नामांकन एक भी दाखिल नहीं हुआ है।

Posted By: Inextlive