आगरा: रविवार रात से सोमवार सुबह तक वाइल्डलाइफ एसओएस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दो मानिटर लिजर्ड और दो अजगर रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़े।

एसओएस ने किया रेस्क्यू

सोमवार सुबह किशोर न्याय बोर्ड के बरामदे में तीन फुट लंबी मॉनिटर लिजर्ड देखकर सभी डर गए। वाइल्डलाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी गई। रैपिड रिस्पांस यूनिट के दो सदस्य किशोर न्याय बोर्ड पहुंचे, सावधानी से मॉनिटर लिजर्ड को रेस्क्यू किया। कुछ घंटे निगरानी में रखने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया। इससे पूर्व रविवार देर रात असोपा अस्पताल के पीछे निर्भर नगर के नाले से सात फीट लंबा अजगर रेस्क्यू किया। डिफेंस कालोनी के एक घर से ड्रेनेज पाइप में फंसी मॉनिटर लिजर्ड को बचाया गया। केंद्रीय ¨हदी संस्थान परिसर के स्टाफ क्वार्टर से पांच फुट लंबा अजगर भी पकड़ा। एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने बताया कि बरसात में सांप और मॉनिटर लिजर्ड ज्यादा निकलते हैं क्योंकि उनके बिलों में पानी भर जाता है।

Posted By: Inextlive