कोरोना संक्रमण तेजी से ताजनगरी में पैर पसार रहा है. रोजाना नए केस मिलने की रफ्तार में इजाफा होता जा रहा है. बीते पांच दिन के आंकड़ों पर नजर डाले तो आगरा में दो हजार नए केस मिले हैैं. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन आगरा में 645 नए संक्रमित मिले हैैं. इससे आगरा में एक्टिव केसों की संख्या 2699 हो गई है.

आगरा। दिसंबर के लास्ट में आगरा में कोरोना वायरस के नए केस मिलने का सिलसिला शुरु हुआ। संक्रमण का सिलसिला पांच केस से शुरु हुआ, जो जल्द ही दहाई और सैंकड़ा पार कर गया। पांच दिनों में 9 जनवरी को 236, 10 जनवरी को 260 कोरोना केस मिले। 11 जनवरी को 277 और 12 जनवरी को ये संख्या दोगुने से अधिक हो गई और एक दिन में 652 कोरोना केस मिले। गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन 645 नए कोरोना संक्रमित मिले।

बल्क में मिल रहे मरीज
इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज है। इस कारण कोरोना के मरीज बल्क में मिल रहे हैैं। रेपिड रिस्पॉन्स टीम के डॉ। अंशुल पारिक ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य होने के कारण ये तेजी से फैल रहा है। घरों में सामूहिक संक्रमण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रोजाना पांच से आठ परिवारों में लगभग सभी सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसमें बच्चों समेत बुजुर्गों में भी कोविड संक्रमण मिल रहा है। लेकिन अभी उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट नहीं होना पड़ रहा है। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में अब 2699 एक्टिव मरीज हो गए हैैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब घर जा रही है तो मरीजों को हल्का जुकाम और एक दिन बुखार या फिर हल्की खराश जैसे लक्षण सामने आ रहे हैैं।
-----------------
पांच दिन में मिले दो हजार मरीज
09 जनवरी- 236
10 जनवरी-260
11 जनवरी-277
12 जनवरी-652
13 जनवरी- 645
-----------------

आगरा में कोरोना की स्थिति
645 गुुरुवार को मिले संक्रमित
2699 एक्टिव केस हैं आगरा में
28595 कुल संक्रमितों की संख्या 25437 संक्रमित दे चुके हैं कोरोना को मात
458 मरीजों की हो चुकी है मौत


गुरुवार को जनपद में 645 नये संक्रमित मिले हैैं। अब जनपद में 2699 एक्टिव केस हो गए हैैं। सभी लोग मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। -डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive