फीरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बनने से पहले ही गांव दतावली के ग्रामीणों को उससे होने वाली परेशानी का अंदाजा हो गया है। एक्सप्रेस वे से गांव दो भागों में बंटने की आशंका से ही वे सहम गए हैं। अपनी फरियाद लेकर दर्जनों ग्रामीणों गुरूवार को सपा कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों ने सपा जिलाध्यक्ष डा। दिलीप यादव को बताया कि गांव के दक्षिण दिशा से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बन रहा है। उस दिशा में करीब 500 बीघा जमीन है। एक्सप्रेस वे बनने से उस तरफ आने जाने में काफी दिक्कत होगी। उन्होंने मांग कि ग्रामीणों आने जाने के लिए एक अंडरपास बना दिया जाए। जिलाध्यक्ष ने उनकी बात को गंभीरता से लिया। वह किसानों को साथ लेकर डीएम के पास पहुंचे और उनकी समस्या बताई। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बात की। इसके बाद किसानों ने थोड़ी राहत महसूस की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, हरिओम यादव, अनिल यादव, महेश यादव, एवरन सिंह यादव, बंटू कठेरिया, राम प्रताप गुर्जर, बबलू भाई, योगेंद्र यादव सोनू मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive