ऑनलाइन टिकट लेने में होती थी परेशानी अन्य स्मारकों पर एक दिसंबर से खोलने की तैयारी.

आगरा( ब्यूरो)। ताजमहल पर अब टूरिस्ट्स को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शनिवार से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर एक-एक 164 दिन बाद ऑफलाइन टिकट विंडो शुरु कर दी गई है। इससे ताज पर आने वाले टूरिस्ट्स को आसानी होगी। उन्हें अब ऑनलाइन टिकट बुक करने में आ रही दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे आसानी से ताजमहल विजिट कर पाएंगे।

दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा

ताजमहल पर अब फिर से बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स आना शुरु हो गया है। ऑनलाइन टिकट बुक करने में टूरिस्ट्स को परेशानी होती थी। स्कैन एंड पे टिकट बुक करने में टूरिस्ट्स को मुश्किल होती थी। ऐसे में उन्हें लपकों से ज्यादा पैसे देकर टिकट बुक करानी पड़ती थी। टूरिस्ट्स की इस परेशानी को दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

164 दिन बाद खुली विंडो
कोरोना की दूसरी लहर में देशभर के स्मारक इस वर्ष 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहे थे। दो माह की बंदी के बाद स्मारक 16 जून को खोले गए थे। आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने स्मारक तो खोल दिए थे, लेकिन टिकट ङ्क्षवडो बंद थीं। स्मारकों के दीदार को टूरिस्ट्स के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुङ्क्षकग की व्यवस्था की गई थी। ताजमहल पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते दूरदराज से आने वाले टूरिस्ट्स को टिकट बुङ्क्षकग कराने में परेशानी आ रही थी। टूरिस्ट्स की मजबूरी का फायदा लपके उठा रहे थे। कई टूरिस्ट्स इंटरनेट बैंङ्क्षकग, ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा व जानकारी न होने से टिकट बुक कराने को परेशान होते थे।


शिल्पग्राम में लगवाईं क्यूआर कोड की स्टैंडी

एएसआई ने शुरुआत में ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट पर ही क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बुक कराने को स्टैंडी लगवाई थीं। अब पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट ङ्क्षवडो के साथ ही शिल्पग्राम में भी स्टैंडी लगा दी गई हैं। इससे टूरिस्ट्स को सुविधा होगी।


टूरिस्ट्स की परेशानी को देखते हुए ताजमहल पर टिकट ङ्क्षवडो शुरु कर दी गई है। एक दिसंबर से अन्य स्मारकों पर भी टिकट ङ्क्षवडो खोल दी जाएंगी।
-राजकुमार पटेल, अधीक्षण पुरातत्वविद


23 हजार से अधिक टूरिस्ट्स ने निहारा ताजमहल

शनिवार को ताजमहल पर टूरिस्ट्स की भीड़ उमड़ी। दिनभर में 23564 टूरिस्ट्स ने स्मारक का दीदार किया। टिकट ङ्क्षवडो खुलने से टिकट के लिए परेशान होने वाले टूरिस्ट्स को राहत मिली।
शनिवार को सुबह से ही ताजमहल के दीदार को टूरिस्ट्स का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे के बाद पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट्स की लाइन नीम तिराहा तक पहुंच गई। टूरिस्ट्स को स्मारक में प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा। शनिवार को 19,218 टूरिस्ट्स ने ऑनलाइन टिकट बुक कर और 4,346 टूरिस्ट्स ने टिकट ङ्क्षवडो से टिकट खरीदकर स्मारक देखा। आगरा किला देखने 4,643 टूरिस्ट्स पहुंचे।

शनिवार को स्मारक देखने आए टूरिस्ट्स
स्मारक, टूरिस्ट्स
ताजमहल, 23564
आगरा किला, 4643
फतेहपुर सीकरी, 693
सिकंदरा, 806
एत्माद्दौला, 437
मेहताब बाग, 287
मरियम टाम्ब, 33
राम बाग, 78

Posted By: Inextlive