आगरा में आगरा कॉलेज बना नोडल सेंटर, अलीगढ़ का डीएन कॉलेज बना सेंटर

आगरा : डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी की बीएससी बायोटेक्नालोजी (द्वितीय व तृतीय वर्ष) की परीक्षाएं सात से 16 सितंबर तक होगी। नोडल सेंटर आगरा कालेज को बनाया गया है। यहां आगरा कालेज के अलावा माता बसंती देवी स्कूल आफ बायोटेक्नोलाजी, डॉ। एमपीएस कालेज, उत्तम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी मैनेजमेंट और सीबीएस कालेज के छात्र परीक्षा देंगे। अलीगढ़ के डीएस कालेज में आईआईएमटी कालेज और गगन कालेज ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों का सेंटर हैं।

बीपीई की परीक्षा 14 तक

बीपीई (द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) की परीक्षाएं सात से 14 सितंबर तक होंगी। मथुरा के बीएसए कालेज को नोडल सेंटर बनाया गया है, यहां ऊषा एजुकेशन इंस्टीट्यूट और बाबा साहब कालेज की परीक्षाएं होंगी। छलेसर कैंपस के डिपार्टमेंट आफ फिजिकल एजुकेशन में चौ। रघुनाथ सिंह महाविद्यालय, मनोरमा इंस्टीट्यूट, कृष्णा एकेडमी, श्रीचंद्रभान सिंह महाविद्यालय, महाराज प्रताप कालेज ऑफ एजुकेशन, बाजीराव डिग्री कालेज, कृष्णा कालेज ऑफ साइंस रूरल टेक्नोलाजी और श्रीमती मार्गश्री कन्या महाविद्यालय का सेंटर है। एटा के जेएलएन कालेज में एसके कालेज का सेंटर है। कासगंज के केए कालेज में श्री कृष्णा कालेज व एमआरडी कालेज का सेंटर है।

पूरक परीक्षाएं 6 सितंबर से

एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2018 व एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम सत्र 2017 के छात्रों की मुख्य एवं पूरक परीक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होंगी। सेठ पदमचंद जैन संस्थान में एसएन मेडिकल कालेज के एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल बैच 2018, आईटीएचएम में फाइनल प्रोफेशनल पार्ट प्रथम सत्र 2017 की परीक्षाएं होंगी। आईईटी संस्थान में एफएच मेडिकल कालेज, केडी मेडिकल कालेज, कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज और रामा मेडिकल कालेज की परीक्षाएं होंगी।

---

Posted By: Inextlive