AGRA 17 Jan. : यूनिवर्सिटी की लेटलतीफी के लिए मशहूर एजेंसी माइंडलॉजिक का माइंड अब काम नहीं कर पाएगा. अब यूनिवर्सिटी ने अपने प्री और पोस्ट एग्जाम वर्क के लिए नई एजेंसी से करार किया है अब दिल्ली की शोभाटेक एजेंसी को विवि अपना कंप्यूटराइज्ड वर्क सौंपने जा रही है.


टेक्निकल टीम को पसंद आया प्रजेंटेशनविवि ने हाल ही में प्री एंड पोस्ट एग्जाम वर्क के लिए टेंडर निकाले थे। इसमें माइंड लॉजिक समेत पांच एजेंसियों ने टेंडर भरा था। यूनिवर्सिटी ने जब एजेंसियों के प्रजेंटेशन को देखा तो उन्हें दिल्ली की शोभाटेक एजेंसी का टेंडर काफी पसंद आया। वहीं दूसरी जयपुर की एजेंसी का प्रजेंटेशन  भी टीम को अच्छा लगा। इसमें दिल्ली की एजेंसी को टेंडर दे दिया गया है। इंद्रप्रस्थ में काम कर चुकी है एजेंसीविवि में काम करने आ रही नई एजेंसी शोभाटेक दिल्ली की फेमस यूनिवर्सिटी इंद्रप्रस्थ में काम कर चुकी है। इससे उम्मीद है कि नई एजेंसी के आने के बाद काम में कुछ सुधार आ सकता है, वहीं रिजल्ट में आने वाली गलतियां, करेक्शन और एमड?ल्यू और आरड?ल्यू को दूर कर टाइम से रिजल्ट देना शोभाटेक के लिए चुनौती होगा।40 रुपए स्टूडेंट का भुगतान


एजेंसी ने अपने टेंडर में 40 रुपए स्टूडेंट की दर का उल्लेख किया था। इस पर टेक्निकल टीम को एजेंसी का काम और रेट दोनों पसंद आए। जबकि पुरानी माइंडलॉजिक को 52 रुपए पर स्टूडेंट भुगतान किए जा रहे थे।  शुरु हो गया अफवाहों का दौर

नई एजेंसी की खबर के बाद यूनिवर्सिटी में अफवाहें शुरु हो गई हैं। चर्चा ये भी है कि एक टीचर ने अपनी एजेंसी को टेंडर दिलवाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया। लेकिन दिल्ली की एजेंसी को टेंडर मिल गया। ऐसे में अफवाहें हैं कि नई एजेंसी भी फर्जीवाड़ा कर सकती है।

Posted By: Inextlive