विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पर दिनभर लगी रही भीड़डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने परिवारीजनों को बंधाया ढांढसबुधवार रात को केंद्रीय प्रो. एसपी सिंह बघेल परिजनों से मिलेविभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी दी जांबाज को श्रद्धांजलि

आगरा ( ब्यूरो) सरन नगर स्थित चौहान निकेतन पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। हर किसी का चेहरा गम में डूबा है। माहौल में एक अजीब खामोशी छाई हुई है। सामने कुर्सी पर एक बुजुर्ग बैठे हैं। उनकी आंखों में आंसू दिख रहे हैं। मानो जैसे वह जबरन आंसू रोकने की कोशिश में लगे हों, लेकिन जैसे ही कोई उन्हें ढांढस बंधाता उनका दर्द आंसुओं के रूप में फट पड़ता और ऐसा होता भी क्यों नहीं, उनके कलेजे का टुकड़ा विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान अब हमेशा-हमेशा के लिए उनसे दूर जा चुका है।


सुबह से ही रही भीड़भाड़
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में आगरा निवासी अपने जांबाज विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को खो देने की जानकारी होते ही शहर शोक में डूब गया। गुरुवार सुबह से ही लोगों का दयालबाग स्थित सरन नगर में पहुंचना शुरू हो गया। आम दिनों में शांत रहने वाले इस क्षेत्र में सुबह से ही भीड़भाड़ रही। एक के बाद एक हूटर लगी गाडिय़ां भी पहुंचती रहीं। आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी जांबाज को श्रद्धांजलि अर्पित करने चौहान निकेतन पहुंचे। चौहान निकेतन ही वह आवास है, जहां विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का बचपन बीता। अब उनके पिता सुरेंद्र सिंह और मां सुशीला देवी और अन्य परिवारीजन यहां रहते हैं।


डिप्टी सीएम ने पौंछे आंसू

दोपहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचे। उन्हें देख पिता के आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। डिप्टी सीएम ने उनको ढांढस बंधाया, लेकिन अपने इकलौते बेटे को खो देने का दुख था कि पिता के आंसू नहीं थम रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

Posted By: Inextlive