-8 मई से आयोजित हो रही हैं परीक्षाएं, 28 मई तक चलेंगी

आगरा : पंचायत चुनाव के चलते उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से होंगी। इसके लिए बोर्ड ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में 25 मई तक, जबकि इंटर की 15 कार्यदिवस में 28 मई तक चलेंगी।

एक नजर में

1,21,708-छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

156-केंद्रों पर होगी परीक्षा

हाईस्कूल

65095-संस्थागत छात्र

38354-छात्र

26741-छात्राएं

111-प्राइवेट छात्र रजिस्टर्ड

57-छात्र

54-छात्राएं

इंटरमीडिएट

55863-संस्थागत छात्र

33389-छात्र

22474-छात्राएं

639-प्राइवेट छात्र रजिस्टर्ड

449-छात्र

190-छात्राएं

---

पंचायत चुनाव के बाद संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आने का इंतजार था। बुधवार को बोर्ड ने नया कार्यक्रम जारी कर दिया। आठ मई से जिले 156 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन तरीके से कराई जाएंगी।

-मनोज कुमार, डीआईओएस, आगरा

Posted By: Inextlive